Breaking Newsउत्तर प्रदेशजुर्म
गोरखपुरः पुलिस ने सुलझाई लूट की गुत्थी, क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 लुटेरों को दबोचा
राजघाट थाना क्षेत्र में 2 मार्च को सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की वारदात में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने व्यापारी के पास से करीब 40 लाख रूपये के जेवरात लेकर फरार हो गए थे।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गोरखपुर में हुए 2 मार्च की लूट की घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, राजघाट थाना क्षेत्र में 2 मार्च को सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की वारदात में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने व्यापारी के पास से करीब 40 लाख रूपये के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने इनके पास से आधा किलो शुद्ध सोना, 1 लाख 20 हजार रूपये नकद, घटना में इस्तेमाल की हुई लाइसेंसी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बता दें कि पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से लूट की रकम से खरीदी हुई एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपये बताई जा रही है।