प्रकाश पर्व: CM योगी- गुरू नानक ने मानव कल्याण के लिए किया काम..
मोहसिन रजा समेत कई नेता मौजूद रहे...
DESK: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह लखनऊ के डीएवी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। यहां सीएम योगी ने श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने गुरु नानक देव की जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि सिख गुरुओं का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। प्रकाश पर्व कार्यक्रम में मंत्री कौशल किशोर,सरोजिनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह, मोहसिन रजा समेत कई नेता मौजूद रहे।
सीएम योगी मंगलवार को सिखों के प्रथम गुरु नानक देव की जयंती पर प्रकाश पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी ने प्रकाश उत्सव के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि सिख गुरुओं का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। गुरू नानक जी ने मानव कल्याण के लिए काम किया है।
इससे पहले सीएम योगी ने गुरु नानक देव की जयंती पर ट्वीट कर लिखा है कि भारत की महान संत परंपरा के अप्रतिम प्रतीक, सिख पंथ के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई। गुरु नानक देव की शिक्षाएं संपूर्ण मानवता के लिए अनमोल निधि हैं। बता दें, हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जाती है।