
नई दिल्ली। रेल सफर में एक बार फिर से अपनी सीट पर मनपसंद भोजन मंगाने की सुविधा शुरू हो गई है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने सोमवार को 62 प्रमुख रेलवे स्टेशनों से ई-कैटरिंग सेवा शुरू कर दी है। पहले दिन ही यात्रियों में इस सेवा के प्रति उत्साह दिखा और देर शाम तक 2490 यात्रियों ने इस सेवा का लाभ उठाया।
कोरोना संक्रमण के कारण मार्च में ही ट्रेन में खानपान सेवा बंद हो गई थी। बाद में ट्रेनों का परिचालन भी बंद हो गया था। जून से विशेष ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन खानपान सेवा सीमित स्तर पर शुरू की गई है। यात्रियों की मांग पर पहले से तैयार खाना यात्रियों को उपलब्ध कराया जाता है। पेंट्री कार सेवा अभी भी बंद है।
इससे राजधानी, शताब्दी, हमसफर सहित लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की मांग पर रेलवे बोर्ड ने आइआरसीटीसी को ट्रेनों में ई-कैटरिंग सेवा शुरू करने का अनुमति दी है।