बदायूं में रोडवेज और प्राइवेट बस की भिड़ंत। .. 12 सवारियां गम्भीर रूप से घायल…
चेहरे और सिर पर आईं चोटें, मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर हुआ हादसा...

बदायूं संवाददाता रितेश चौहान। बदायूं में मुरादाबाद हाईवे पर गुरुवार दोपहर रोडवेज व प्राइवेट बसों की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों बसों में सवार 11 लोग घायल हो गए। इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। सभी को पास के निजी अस्पताल में दिखाया गया, जबकि यहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
हादसा कस्बा अलापुर में एक निजी अस्पताल के सामने हुआ। शाहजहांपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस की विपरीत दिशा से जा रही निजी बस से भिड़ंत हो गई। धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर जा पहुंचे, जबकि दोनों वाहनों के ड्राइवर मौके से भाग निकले। इधर बसों में सवार सवारियों में भी चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में लोगों ने सभी को बाहर निकाला और चंद कदम दूर स्थित निजी अस्पताल ले गए।
हादसे में घायल लोगों में अधिकांश के चेहरे पर चोट आई है। किसी का सिर फट गया तो किसी का दांत टूट गया। गनीमत की बात यह है कि किसी भी मुसाफिर को गंभीर चोट नहीं आई। ऐसे में निजी अस्पताल में सभी का इलाज करके उन्हें घर भेज दिया गया।
एसएचओ अलापुर संजीव शुक्ला ने बताया कि हादसा ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। इनके नंबर के आधार पर ड्राइवरों की तलाश की जा रही है। गलती किस ड्राइवर की थी यह ड्राइवरों से पूछताछ के आधार पर ही पता लगेगा। फिलहाल यही लग रहा है कि ओवरटेकिंग के दौरान हादसा हो गया