DESK:महादेव की नगरी काशी महाशिवरात्रि के मौके पर बम-बम कर रही है। मंदिर से लेकर गली, शिव के बाबा के विवाह के जश्न में डूबे हुए हैं। ऐसे में बात यदि बनारस के घाट के नजारों की कर ले तो घाट पर बनारसी लोक गायक अपनी गायकी से महादेव की विवाह के जश्न में अपनी आहुति दे रहे हैं।
घाटों पर बमबम बोल रहा है काशी से लेकर अन्य विवाह के गीत गाए जा रहे हैं। हर कोई महादेव की आराधना में डूबा हुआ है। यह शिव आराधना में काशीवासियों के साथ स्वयं महादेव भी मां गौरा के साथ विराजमान हैं। यही नहीं विदेशी पर्यटक भी बम-बम बोल रहा है काशी की धुन पर मगन नजर आ रहे हैं।
अपने बाबा के विवाह को उत्साह उमंग के साथ सभी मां गंगा की गोद में मना रहे हैं । देश के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी घूम रहे हैं, काशी के लिए महाशिवरात्रि एक पर्व है। इस पर्व पर पूरी काशी शिवमय में हो जाती है। काशी तो अपनी कला संस्कृति और अर्पण के लिए जानी जाती है। बाबा का विवाह है और हम सभी उसका उसको मना रहे हैं।