पराली जलाने की शिकायत पर पहुंची पुलिस से हुई हाथापाई….
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ हाथापाई हो गई...

फतेहपुर अमर दीप त्रिपाठी : फतेहपुर पराली जलाने को लेकर सरकार की सख्ती का असर अब जिले में भी होता दिख रहा है। कि कोई भी किसान अपने खेतों में पराली नहीं जला पाएगा, फतेहपुर के खागा कोतवाली के ईट गांव के मजरे सोहनपुर गांव में पराली जलाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ हाथापाई हो गई.
पुलिस टीम के साथ हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरीके से पराली जलाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ दो युवक हाथापाई पर उतर आए, वीडियो में दिख रहा है.
पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ करने की कोशिश की तो दोनों ही युवकों ने पहले तो पुलिस के साथ हाथापाई की जमकर गाली-गलौज की। गाली-गलौज और हाथापाई का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है।