कोरोना के बढ़ते मामलों को देख ऐक्शन में केंद्र सरकार, PMMODI 8 अप्रैल को करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ की थी बैठक
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के अचानक तेजी से बढ़ रहे मामलों ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में हालात पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को शाम 6:30 बजे से मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि था कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए दवाई के साथ-साथ कड़ाई की भी सख्त जरूरत है। अब सबकी निगाहें प्रधानमंत्री मोदी की 8 अप्रैल को होने वाली मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक पर है।
बताते चलें कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस साल एक दिन में सामने आए नए मामलों में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 25 लाख 89 हजार पहुंच गई है। वहीं, कुल एक्टिव मामलों की संख्या 7 लाख 41 हजार 830 हो गई है। देश में कोरोना से जान गवाने वालों की कुल संख्या 1 लाख 65 हजार से ज्यादा हो गई है।