गणतंत्र दिवस परेड : इस बार राजपथ पर दिखेगी उत्तराखंड की झलक
गणतंत्र दिवस समोराह में इस वर्ष 17 राज्यों की झांकियों का किया गया है चयन
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में विभिन्न प्रदेशों एवं मंत्रालयों के झांकी कलाकारों द्वारा अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक झलक पेश की गई।
इसी क्रम में उत्तराखंड के कलाकारों ने उत्तराखंड की पांरपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय रंगशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
बता दें कि गणतंत्र दिवस समोराह में इस वर्ष 17 राज्यों की झांकी सम्मिलित की गई है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड राज्य से 12 कलाकार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड झांकी में भाग ले रहे हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर उत्तराखंड की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी का विषय ‘केदारखंड’ रखा गया है।
इस झांकी में उत्तराखंड का राज्य पशु ‘कस्तूरी मृग‘ दर्शाया गया है, जो उत्तराखंड के वनाच्छादित हिमशिखरों में 3,600 से 4,400 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है। इसी प्रकार उत्तराखंड का राज्य पक्षी ‘मोनाल’ एवं राज्य पुष्प ‘ब्रह्मकमल’ दिखाया गया है।