सोनाक्षी सिन्हा ने किसानों के लिए शेयर की भावुक पोस्ट, ‘बूढ़ी आखों, नन्हें कदमों ने क्यों ये दंगे भड़काए हैं’
कविता के साथ कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा है 'नजरें मिलाके खुद से पूछो- क्यों?'
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने किसानों के लिए एक कविता पढ़ी है। इस कविता को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जो खूब वायरल हो रही है। वरद भटनागर द्वारा लिखी गई इस कविता के साथ कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा है ‘नजरें मिलाके खुद से पूछो- क्यों?’ उन्होंने आगे लिखा है, यह कविता उन हाथों को समर्पित है जिनकी वजह से हम रोज भोजन करते हैं।
यह है कविता
“क्यों, सब पूछते हैं क्यों हम सड़कों पर उतर आए हैं।
खेत खलिहान के मंजर छोड़े, क्यों बंजर शहरों में घुस आए हैं
ये माटी, बोरी, हसिया, दरांती वाले हाथ, क्यों हमने राजनीति के दलदल में सनवाए हैं
दही, मक्खन और गुड़ वालों ने क्यों इरादे मशालों से सुलगाए हैं
अरे बूढ़ी आखों, नन्हें कदमों ने क्यों ये दंगे भड़काए हैं
दंगे, ये तुम्हें दंगे दिखाई देते हैं, क्यों
अपने ही हिस्से की रोटी खाना जायज नहीं है, क्यों
मक्के की रोटी, सरसों का साग, वैसे तो बड़े चटकारे लेते हो
अब उन्हीं के खातिर ये सब करना ठीक नहीं है, क्यों
नजरें मिलाकर जरा खुद से पूछो, क्यों”
View this post on Instagram
“>
बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर बीते कई महीनों से देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं। समाज के अलग-अलग वर्गों से लेकर नेता, राजनेता, अभिनेता सब लोग इस आंदोलन पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी कविता शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है।