Breaking Newsउत्तर प्रदेश
आजमगढ़ पहुंचे सीएम योगी, इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

लखनऊ। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज से दो दिन के पूर्वांचल दौरे पर हैं। आज दोपहर करीब दो बजे वह आजमगढ़ पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएम ने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों से बातचीत कर जानकारी ली।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उचित दर दुकानों पर राशन वितरण में मदद करें। हर पात्र लाभार्थी को इस योजना लाभ मिलना चाहिए।