Tag Archives: CORONA

उत्तराखंड : सीएम तीरथ सिंह रावत ने 30 नए आई.सी.यू बेड का किया लोकार्पण किया

उत्तराखंड। सूबे के मुखिया तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को अपने भागीरथपुरम जीएमएस रोड स्थित आवास से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित 30 नए आई.सी.यू बेड का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड के समय में इन आईसीयू बेड की उपलब्धता से विशेषकर पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं टिहरी जिले के लोगो को ईलाज में मदद मिलेगी। इन जनपदों से अधिकांश मरीज इलाज के लिए श्रीनगर आते हैं। कोविड के बाद अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी इन आईसीयू बेड का उपयोग होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में आईसीयू, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनका विस्तार सीएचसी एवं पीएचसी लेवल तक किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही नैनीडांडा, थलीसैंण एवं प्रदेश के अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के लिए अभी से सतर्कता बरतनी होगी। सभी अस्पतालों में बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था हो। इसकी समय से पूरी तैयारी रखी जाय।

इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी पौड़ी श्री विजय जोगदंडे, सीएमओ पौड़ी डॉ मनोज शर्मा, प्रिंसिपल श्रीनगर मेडिकल कॉलेज डॉ सी.एम.एस रावत आदि मौजूद रहे।

बिहार में अब 1 जून तक रहेगा लॉकडाउन, सीएम नीतीश कुमार ने दी जानकारी

पटना। बिहार में लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह यानी एक जून तक बढ़ा दी गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ट्वीटर के माध्यम से खुद इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि राज्य में लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। इसलिए बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

बता दें कि लॉकडाउन लगाने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भले कमी आई है, लेकिन सरकार अभी लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म करने के पक्ष में नहीं है।

इससे पहले बिहार में संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए सरकार ने पहले पांच मई से 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया था। इसके बाद लॉकडाउन की समयसीमा को बढाते हुए इसे 25 मई कर दिया था जो अब 1 बढ़ाकर 1 जून कर दिया गया है। राज्य में लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। राज्य में रविवार को 4002 नए मामले सामने आए थे।

 

 

हरियाणा : खट्टर सरकार ने राज्य में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया, जारी रहेंगी पाबंदियां

नई दिल्ली। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्य में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। हरियाणा सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य में 31 मई सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन की पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। लेकिन ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोत्तरी दिख रही है।

बताते चलें कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। राज्य में पहले से लागू लॉकडाउन को अब 31 मई की सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि  लॉकडाउन से पहले हरियाणा में रोजाना कोरोना के 15,000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे, जो कि अब घटकर 5-6 हजार आ गया है। हालांकि मौत के आंकड़े सरकार की टेंशन बढ़ा रहे हैं। ऐसे में सरकार लोगों को किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। यही कारण है कि सरकार ने लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है।

गोरखपुर : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का दूसरी लहर देश में भारी तबाही मचाई। हालांकि इसका असर इस समय कम हो गया है, लेकिन इसी बीच सूचना आ रही है कि इस महामारी की तीसरी लहर भी बहुत जल्द आने वाली है और यह तीसरी बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है।

ऐसे में कोरोनी की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग इस महामारी से मासूमों को बचाने के लिए पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी के दूसरे वेब के संक्रमित मरीजों की संख्या कम हुई है। लेकिन इसी बीच इसके तीसरे वेब की संभावना बन रही है, जिसको लेकर सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है। यह संख्या आगे और भी बढ़ाई जाएगी। आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा असर पहुंचेगा, जिसको लेकर हम पहले से ही तैयार हैं। जिले के ज्यादातर अस्पतालों में एटीएस सेंटर खोल दिए गए हैं।  तीन पीएचसी सेंटर पर मिनी पीआईसीयू स्थापित है, जो वेंटिलेटर होते हैं  सभी पर बच्चों के डॉक्टर तैनात कर दिए गए हैं।

उत्तराखंड : कीटनाशक विक्रेता समिति और राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी ने उठाया शहर को सैनिटाइज करने का जिम्मा  

लक्सर। कीटनाशक विक्रेता समिति लक्सर के पदाधिकारियों और राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर पूरे शहर को सैनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है। दोनों टीमों ने शहर में आज सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया है।

बता दें कि पूरा देश इस वक्त जहां कोरोना संक्रमण बीमारी से लड़ रहा है। वहीं, दूसरी और कुछ समाजसेवी और राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता नगर, देहात में लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव करा रहे हैं। राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने बताया की आज लक्सर में कीटनाशक समिति के अध्यक्ष जोध सिंह व लक्सर व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा के साथ मिलकर लक्सर में कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है। जिससे कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके।

उधर, व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि आज लक्सर में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी एवं व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष व कीटनाशक समिति अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा लक्सर विधानसभा में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है। अजय वर्मा ने कोरोना संक्रमण रोकने में सरकार को फेल बताया।

रिपोर्ट-अरुण कुमार

 

 

 

 

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, अब 31 मई सुबह 5 बजे तक रहेंगी पाबंदियां

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अब यह 31 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ्ते तक तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि आज कोरोना की ये वेव कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया था। यूपी में इस दौरान भी पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रही और आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रही। वहीं इन्ही पाबंदियों को अब 31 मई तक के लिए लागू किया गया है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा।

गोरखपुर : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर SDM ने कसा शिकंजा, जानिए क्या हुई कार्रवाई

गोरखपुर। उपजिलाधिकारी कैम्पियरगज अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा। एसडीएम नेतृत्व में थानाध्यक्ष पीपीगंन सत्य प्रकाश सिंह ने पुलिस बल के साथ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सड़कों पर उतरे।

पीपीगंज थाना क्षेत्र के पीपीगंज पुलिस बूथ चौराहे पर आज लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस के सड़क पर घूम रहे लोगों को रोककर  घर से बाहर निकलने का करण पूछा। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर पुलिस ने उनका चालान काटा। इस अभियान के दौरान खास बात यह देखने को मिली कि इस अभियान में जिन लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया और जिन पर कार्रवाई हुई सभी को पुलिस ने बड़े ही प्यार से समझाकर या कोरोना संक्रमण के खतरे के बारे में जागरूक भी किया।

उधर, उपजिलाधिकारी कैम्पियरगज अरुण कुमार सिंह ने कहा कि अब यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान में दोरान उपजिलाधिकारी के स्टोनो सिकंदर कुमार ,अरविंद कुमार,एसआई विनोद कुमार,केके सिंह समेत पीपीगंज पुलिस बल मौजूद रहा।

रिपोर्ट- सचिन यादव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी का किया दौरा, अधिकारियों का दिए आवश्यक दिशा-निर्देश   

लखीमपुर खीरी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखीमपुर खीरी का दौरा किया। उन्होंने कोविड कमांड सेंटर का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सीएम योगी आदित्यनाथ कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ब्लॉक लखीमपुर के ग्राम आधा चाट पहुंचकर वहां काम पर लगीं निगरानी समितियों से जानकारी लेते हुए गांव का निरीक्षण किया।

इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेसवार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आई है। अब ग्रामीण इलाकों में भी वैक्सीनेशन कराया जाएगा। जिला प्रशासन को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निगरानी समितियों का अभिनन्दन करते हुए बताया कि जो निगरानी समितियां कोरोना मुक्त अभियान चलाकर गांव-गांव घर-घर पहुंचकर ट्रेसिंग कर रहीं है, आज इसी का नतीजा है कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों में कमी आई है। इसके लिए हमारे जनप्रतिनिधि भी अपनी अपनी विधानसभाओं में कोरोना मुक्त अभियान में सहयोग कर रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपनी अपनी विधानसभाओं में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए प्रयास प्रारंभ किए हैं, जो बहुत ही सराहनीय है। लोगों से अपील करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ ये सामुहिक लड़ी जाने वाली लड़ाई है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को इस युद्ध में मिलजुलकर लड़ना होगा।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी

राजस्थान : भारतीय सेना ने श्रीगंगानगर के लोगों को समर्पित किया 50 बेड का कोविड केंद्र

नई दिल्ली। भारतीय सेना के सुदर्शन चक्र डिविजन ने कोविड-19 महामारी प्रसार के खिलाफ चल रही लड़ाई के रूप में राजस्थान  के श्रीगंगानगर के जन सेवा हॉस्पिटल का विस्तार करके 50 बेड का कोविड-19 सुविधा शुरू की है।  जिले में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए यह कोविड-19 सुविधा भारतीय सेना द्वारा आज श्रीगंगानगर के नागरिकों को समर्पित की गई है।

यह लेवल 2 सुविधा श्रीगंगानगर और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को आक्सीजन सहित कोविड-19 के इलाज की सुविधा प्रदान करेगी। भारतीय सेना के डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टॉफ ने रिकार्ड समय में जिला प्रशासन और जन सेवा हॉस्पिटल की सहायता से यह सुविधा स्थापित की है।  भारतीय सेना महामारी से लड़ने के लिए समर्पित मेडिकल स्टॉफ, उपकरण और एम्बुलेंस भी मुहैय्या कराएगी।

इस सुविधा का उद्घाटन 21 मई 2021 को जाकिर हुसैन, डीएम, श्रीगंगानगर द्वारा किया गया।  भारतीय सेना ने राज्य को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया है।

 

 

जानिए, पीएम मोदी ने क्यों की गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई की तारीफ  

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 40 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारियों से स्वास्थ सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने होम आइसोलेशन में उपचार करवा रहे लोगों को घर पर ऑक्सीजन से लेकर दवाइयां और अन्य चीजें पहुंचने के ढंग की सराहना की है।

बता दें कि पीएम मोदी के साथ बैठक में उत्तर प्रदेश के 6 जिलों बरेली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, मुरादाबाद और लखनऊ के जिलाधिकारी शामिल हुए थे। देशभर से 40 डीएम को इस वर्चुअल बैठक में बुलाया गया था। बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा, “जीवन बचाने के साथ-साथ हमारी प्राथमिकता जीवन को आसान बनाना भी है। जरूरी चीजों की आपूर्ति आम आदमी तक जरूर पहुंचे, यह बहुत महत्वपूर्ण है। बड़े अच्छे प्रयोग सभी ने किए हैं।”

इस बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारी ने अपने अनुभव साझा किए। उनके परिणामों के बारे में पीएम को जानकारी दी। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने प्रधानमंत्री को बताया कि कैसे जिले में घर-घर दवाएं, ऑक्सीजन और जरूरी सामान पहुंचाने के लिए योजना तैयार की गई। होम डिलीवरी ब्वॉय और वॉलिंटियर्स का सहारा लिया गया।

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव लव अग्रवाल ने भी नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतमबुद्ध नगर में आइसोलेशन सेंटर और ऑक्सीजन बैंक बनाने की योजनाओं को सराहा था। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे जिलों से गौतमबुद्ध नगर में किए गए इस प्रयोग का अनुकरण करने की अपील की थी।