Tag Archives: Rahul Gandhi

भगोड़े अर्शदीप- हरदीप सिंह का करीबी सहयोगी जिसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पंजाब के मोगा जिले में खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा कथित रूप से पैसे की जबरन उगाही करने और धमकी देने के मामले में पंजाब और उत्तर प्रदेश के नौ ठिकानों पर बृहस्पतिवार को तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनआईए अधिकारी ने बताया कि तलाशी की कार्रवाई पंजाब में बरनाला, मोगा, फिरोजपुर और उत्तर प्रदेश के मेरठ व मुजफ्फरनगर जिले में की गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मई में मोगा जिले में भारतीय दंड संहिता, एनडीपीएस अधिनियम, सशस्त्र कानून और गैरकानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

जांच अधिकारी ने बताया कि यह प्राथमिकी पंजाब पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर दर्ज की गई जिसके मुताबिक मोगा के अर्शदीप सिंह, बरनाला के चरणजीत सिंह और फिरोजपुर के रमणदीप सिंह- सभी इस समय विदेश में हैं- गिरोह बनाकर लोगों को धमकी देने और जबरन उगाही में शामिल थे।

 एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में लेने के साथ दोबारा प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारी ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।न्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पंजाब के तीन कारोबारियों की कथित तौर पर हत्या की है और अन्य शिकार की भी पहचान की थी। अधिकारी के मुताबिक तलाशी के दौरान कारतूस के खाली खोखें, पॉलिथीन के एक बैग में 122 ग्राम मादक पदार्थ, सीडी, मोबाइल फोन, सिम कार्ड सहित डिजिटल उपकरण और अपराध में संलिप्तता का संकेत करने वाले कई दस्तावेज मिले।

एनआईए अधिकारी के मुताबिक भगोड़े अर्शदीप- हरदीप सिंह का करीबी सहयोगी जिसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है और वह खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का सरगना है- ने पंजाब और उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर और शूटर को शामिल कर आतंकवादी गिरोह बनाया।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कही ये बात

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि  उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों की तरफ देखना चाहिए, जहां टीकाकरण में खामियां है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य 1 मई से दिए गए कोटे को ले ही नहीं रहे हैं, जिनका इस्तेमाल 18 से 44 साल की आयु वाले लोगों के टीकाकरण के लिए किया जाना है। प्रकाश जावडेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं तब राहुल गांधी ऐसे प्रयासों के लिए नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं, ये देश और जनता का अपमान है। हम उनकी नौटंकी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है।

इसके अलाव केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि आज राहुल गांधी बयान देखकर एक बात पक्की हो गई कि टूलकिट आपके ही द्वारा निर्मित है। जिस तरह की भाषा, तर्क और लोगों में डर फैलाने की आपने कोशिश की वो उसी रणनीति का हिस्सा है।

बता दें कि कोरोना संकट के दौरान राहुल गांधी ने सरकार के मैनेजमेंट में कमी रहने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने कहा था कि ये दूसरी वेव प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी है, प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं की उसका कारण दूसरी वेव है। अगर वैक्सीनेशन इसी तरह से चलता गया तो मई 2024 में हिन्दुस्तान की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा।

मेरठ : भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने केजरीवाल और राहुल गांधी पर बोला हमला

मेरठ। भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है, जिसमें मुख्यमंत्री खुद संक्रमित होने के बाद भी कोरोना की जंग जीतने के बाद अपनी जान जोखिम में डालकर खुद गांव-गांव जाकर लोगों की समस्या का समाधान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी लोगों के बीच जाकर उन्हें कोरोना महामारी से जंग जीतने की हिम्मत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कोई नेता नहीं है बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, उनको यह सब बातें शोभा नहीं देती हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस बढ़ती महामारी के बीच भी विपक्ष का काम जो कर रहे हैं वह भी सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि जहां इस समय देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, वहीं राहुल गांधी अपनी राजनीति की रोटियां सेकने में जुटे हैं। उन्हें भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए और इस महामारी में राजनीति छोड़ कर लोगों की सेवा और उनका दुख दर्द समझना चाहिए।

रिपोर्ट– शाहिद मंसूरी

 

असम में गृह मंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- राहुल गांधी का असम दौरा पिकनिक से ज्यादा कुछ नहीं है

नई दिल्ली।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को असम के उदलगुड़ी में एक चुनावी जनसबा को संबोधित किया। गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि अ​भी राहुल बाबा असम के दौरे पर आए हैं, उनके लिए असम का दौरा पिकनिक से ज़्यादा कुछ नहीं है। वो जब श्रमिकों की बात करते हैं तो मुझे बहुत हंसी आती है। 4-4 पीढ़ी तक जिन्होंने शासन किया हो, लेकिन चाय बगान के श्रमिकों के लिए कुछ न किया हो, वो भला कैसे कुछ कर सकते हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि असम अब विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। मगर बदरुद्दीन जैसे लोग जो शांति नहीं चाहते हैं, घुसपैठ कराना चाहते हैं, अतिक्रमण करना चाहते हैं, उन्हें रोकने का काम कांग्रेस पार्टी नहीं कर सकती। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस सबको झगड़ाकर अपनी राजनीति करती है। ये बदरुद्दीन अजमल के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे तो हम घुसपैठ नहीं रोक पाएंगे। घुसपैठ रोकने का काम मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ही कर सकती है। असम को आतंकवाद से मुक्त रखने का काम मोदी जी ही कर सकते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां 15 साल तक यहां कांग्रेस की सरकार रही, अलग-अलग प्रकार के आतंकवादी संगठन गोलियां चलाते थे, लोगों को और हमारे सुरक्षा बलों को मार देते थे, लेकिन इन 5 वर्षों में 2,000 आतंकवादियों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में प्रवेश किया है और असम आतंकवाद मुक्त हो गया है।

राहुल के बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- राजस्थान में करें प्रयोग और पायलट को बना दें सीएम

नई दिल्ली। सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर वो ऐसा कर सकते हैं तो राजस्थान में एक प्रयोग करें और सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें।

उन्होंने कहा कि जो लोग दो साल में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बना पाए वो मुख्यमंत्री बनाने की बातें कर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर कांग्रेस में रहते तो मुख्यमंत्री बन सकते थे, लेकिन भाजपा में वह बैकबेंचर बनकर रह गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी की युवा शाखा को कांग्रेस संगठन की अहमियत के बारे में बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘अगर वह (ज्योतिरादित्य सिंधिया) कांग्रेस में रुक गए होते तो वह मुख्यमंत्री बन सकते थे, लेकिन भाजपा में वह बैकबेंचर बन गए हैं। सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को मजबूत बनाने का विकल्प था। मैंने उनसे कहा था- आप एक दिन मुख्यमंत्री बनोगे, लेकिन उन्होंने दूसरा ही रास्ता चुना।’

कांग्रेस में वापस आना होगा

राहुल ने आगे कहा, ‘आप लिख लीजिए, वहां वह कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उसके लिए उन्हें यहां वापस आना होगा।’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने युवा पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों से लड़ें और किसी से कतई न डरें। याद दिला दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले साल मार्च में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर राहुल का बड़ा बयान, कहा- ‘कांग्रेस में होते तो सीएम बन गए होते’

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर कांग्रेस में रहते तो मुख्यमंत्री बन सकते थे, लेकिन भाजपा में वह पीछे बैठने वाले बनकर रह गए हैं। सूत्रों के अनुसार, पार्टी की युवा शाखा को कांग्रेस संगठन की अहमियत के बारे में बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘अगर वह कांग्रेस में रुक गए होते तो वह मुख्यमंत्री बन सकते थे, लेकिन भाजपा में वह बैकबेंचर बन गए हैं।

सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को मजबूत बनाने का विकल्प था। मैंने उनसे कहा था- आप एक दिन मुख्यमंत्री बनोगे, लेकिन उन्होंने दूसरा ही रास्ता चुना।’ राहुल ने आगे कहा, ‘आप लिख लीजिए, वहां वह कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उसके लिए उन्हें यहां वापस आना होगा।’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने युवा पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार से लड़ें और किसी से कतई न डरें। याद दिला दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले साल मार्च में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे।

तमिलनाडुः 10वीं की इस छात्रा के साथ पुशअप लगाते नजर आये राहुल गांधी, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आजकल उत्तर छोड़ दक्षिण के चक्कर लगा रहे हैं। इस समय राहुल गांधी नए-नए अवतार में नजर आ रहे हैं। कभी वह केरल में मछुआरों के साथ समुद्र में तैराकी करते हैं तो कभी सिक्स पैक एब्स दिखाते नजर आते हैं। सोमवार को राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में रोड शो निकाला। इस दौरान राहुल गांधी का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला। बता दें कि राहुल गांधी आज तमिलनाडु दौरे पर हैं।

कन्‍याकुमारी के मुलगामुदुबन के सेंट जोसेफ मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल में राहुल गांधी ने छात्र-छात्राओं से बात की। राहुल गांधी ने स्‍कूल में शिक्षकों और छात्रों के साथ पांरपरिक नृत्‍य भी किया। इसी दौरान राहुल गांधी एक युवा छात्रा के साथ पुशअप लगाते हुए नजर आए। राहुल ने यहां पर स्‍कूली छात्रों से संवाद किया। इस दौरान राहुल ने एक छात्र के साथ आइकिदो परफॉर्म किया। आइकिदो दिखाने के बाद राहुल गांधी से एक छात्रा ने पुशअप के लिए अपील की, जिसके बाद राहुल ने मंच पर ही छात्रा के साथ पुशअप किए।

राहुल का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कांग्रेस नेता ने 9 सेंकड में नॉनस्टाप 13 पुशअप्स किए। राहुल गांधी ने पहले पुशअप लगाए और उसके बाद छात्रा से एक हाथ से पुश-अप लगाने को कहा। राहुल गांधी ने खुद भी एक हाथ से पुशअप किए। राहुल ने जिस छात्रा के साथ पुशअप्स चैलेंज किया, वह दसवीं की छात्रा है और उसका नाम मेरोलिन शेनिघा है।

वीडियो में देखिए तमिलनाडु में क्या कर रहे राहुल गांधी

तमिलनाडु। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की वजह से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यहां वे कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, जिसमें बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोल रहे हैं।

वहीं, पिछले दिनों हुए केरल और अब तमिलनाडु  दौरे पर राहुल गांधी कई ऐसी चीजें कर रहे हैं, जो सामान्य तौर पर नेता सार्वजनिक मंचों पर करते हुए नहीं दिखाई देते हैं। कांग्रेस नेता छात्राओं के साथ डांस करते हुए नजर आए और पुश-अप्स भी लगाए। उन्होंने मार्शल आर्ट एकिडो भी किया। राहुल गांधी ने नौ सेकंड में 14 बार दोनों हाथों से पुश-अप्स लगाए, जबकि फिर एक हाथ से भी पुश-अप लगाया।

तमिलनाडु के दौरे पर गए राहुल गांधी मूलगुमडुब्न में स्थित सेंट जोसेफ मैट्रीक्यूलेशन सीनियर स्कूल पहुंचे थे। यहां पर बने एक मंच पर वे कई छात्राओं से मिले। एक के साथ उन्होंने एकिडो किया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने राहुल गांधी का यह वीडियो ट्वीट किया है।   यह वीडियो एक मिनट छह सेकंड लंबा है।

बता दें कि साल 2017 में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर राहुल गांधी की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों  में वे एकिडो करते हुए नजर आ रहे थे। राहुल गांधी पहले भी एक कार्यक्रम में दावा कर चुके थे कि एक वे रोजाना एक घंटे एकिडो की प्रैक्टिस करते हैं। एकिडो जापान की मार्शल आर्ट की विधा है।

केरलः राहुल गांधी ने जब समुंद्र में लगाई छलांग…, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता बुधवार को केरल के कोल्लम जिले में मछुआरों के साथ समुद्र में मछली पकड़ते हुए नजर आए। समुद्र में छलांग लगाने के बाद वह नाव पर फिर से सवार हो गए। इस दौरान राहुल ने मछुआरों से बातचीत भी की।

दरअसल, राहुल गांधी इन दिनों केरल के दौरे पर हैं। केरल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में उन्होंने अलग-अलग इलाकों का दौरा किया। राहुल गांधी ने मछुआरों से बात करते हुए कहा कि किसान जैसे जमीन पर खेती करते हैं, मछुआरे वही काम समुद्र में करते हैं। साथ ही उन्होंने मछुआरों से कहा, “मैं आपके काम को समझता हूं और उसका आदर करता हूं। मैं आपके काम की प्रशंसा करता हूं’। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मछुआरों से वादा किया कि वह सरकार में आने पर मछुआरों के लिए अलग से एक मंत्रालय बनाएंगे

गैस की कीमतों में हुई बढ़त,कांग्रेस नेताओं ने सिलेंडर पर बैठकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

रसोई गैस की कीमत में इजाफे का विरोध करते हुए कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार को असंवेदनशील बताया है। अपना विरोध जाहिर करने के लिए कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिय श्रीनेत और विनीत पुनिया ने गुरुवार को सिलेंडर पर बैठकर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि अब इनका यही इस्तेमाल हो सकता है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिय श्रीनेत ने कहा, ”आप देख रहे हैं कि हम लोग सिलेंडर पर बैठे हैं, क्योंकि आने वाले वक्त में और आज भी इनका यही यूज है। इनमें गैस भराने की हमारी हैसियत नहीं है, जिस तरह गैस के दाम बढ़ रहे हैं। आज भी 25 रुपए बढ़ गए हैं। अगली बार हम पत्रकारों के लिए भी सिलेंडर लगा देंगे।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ”आज भी लोग फिर से चूल्हा फूंक रहे हैं, लकड़ी जलाकर औरतें खाना बना रही हैं। अहंकार में चूर मोदी सरकार भूल चुकी है कि आम आदमी पर क्या बीत रही है। जो बेशर्मी मोदी सरकार दिखा रही है उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

प्रवक्ता ने कहा, ”पेट्रोल 100 के पार है, डीजल में उछाल है, सिलेंडर की कीमत फिर 25 रुपए बढ़ा दी गई है। दिसंबर से अब तक 200 रुपए बढ़ गए हैं, 794 रुपए पर सिलेंडर की कीमत आ चुकी है। कितने लोग भारत में हैं जो 794 रुपए में सिलेंडर भरवा सकते हैं।”

श्रीनेत ने कहा, ”मोदी जी अपने नाम पर स्टेडियम का नाम तो रख लेते हैं, लेकिन मोदी जी ने शतक लगाया तो वह डिजर्व भी करते हैं, लेकिन उन्होंने यह शतक पेट्रोल कीमत में लगा दिया है। 28 करोड़ से ज्यादा एलपीजी उपभोक्ता हैं। हम लोग मिडिल क्लास के लोग हैं और कितने लोग महीने में एक या दो सिलेंडर अफोर्ड कर सकते हैं?”