Tag Archives: uttarpradesh

कन्नौज : अपने अपहरण की साजिश रच 3 लाख फिरौती मांगने वाले नटवरलाल को पुलिस ने दबोचा

कन्नौज। आर्थिक तंगी से परेशान युवक को जब रोजगार के साधन नहीं मिले तो उसने एक ऐसा कदम उठाया, जिसको सुनकर सब हैरान रह गए। युवक ने पैसों के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। युवक के अपहरण से घर वाले तो परेशान थे ही साथ में पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए थे। लेकिन पुलिस ने तफ्तीश में अपने अपहरण की साजिश रचने वाले नटवर लाल को गिरफ्तार कर लिया।

मामला सदर कोतवाली स्थित मामा भोले गाव का है। यहां साजिशकर्ता ओमकार अपने परिवार के साथ रहता है। ओमकार के ऊपर कुछ कर्जा था, जिसको लेकर उसका अक्सर पत्नी से विवाद हुआ करता था। आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए उसने अपने अपहरण की साजिश रची। 2 दिन पहले वह एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया। उसी दौरान उसने अपनी मोटर साइकिल सड़क पर खड़ी कर कहीं चला गया। काफी देर तक घर न पहुंचने पर घर वाले परेशान हो गए। ओमकार ने अपने दोस्त चेतराम से अपने भाई को 3 लाख रुपये की फिरौती का फ़ोन कराया और कहा कि उसका अपहरण हो गया है।

फिरौती नहीं मिली तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। अपहरण और फिरौती की बात आरोपी ओमकार के बड़े भाई ने पुलिस को बताई। पुलिस ने नम्बर को सर्विलांस में लगाकर तफ्तीश शुरू की। पीड़ित ने फ़ोन पर मांगी गई फिरौती की रकम अपहरणकर्ताओं तक पहुँचा दी। कथित अपहरणकर्ताओं ने ओमकार को बांधकर सड़क पर फेंक दिया। पुलिस को इस थ्योरी पर विश्वास नही हुवा उसने गहनता से जब तफ्तीश शुरू की तो अपहरण की पूरी कहानी का पर्दाफाश कर दिया।

अपने अपरहण की साजिश रचने वाले आरोपी ओमकार ने बताया उनको पैसों की जरूरत थी इसलिए उसने या साजिश रची इसमें उसने अपने दोस्तों को शामिल किया वह खुद अपने बड़े भाई को फोन कर फिरौती की रकम मांगता रहा उसने बताया कि उसने अपने भाई को फोन करती है कहा कि मेरा अपमान हो गया है और अपन करता ₹500000 मांग रहे हैं लेकिन वह साढ़े 3 लाख में मान गए है। उसने पैसा अपने दोस्त चेतराम को दिलवाया। लेकिन चेतराम ने उसको पैसा नही दिया।

सुलतानपुर :  एंबुलेंस चालक अब नहीं कर पाएंगे मनमानी, 300 रूपये होगा 10 किमी दूरी का किराया

सुलतानपुर। एंबुलेंस चालक अब कोरोना मरीजों से मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे। सांसद मेनका की गांधी शिकायत पर डीएम रवीश गुप्ता एंबुलेंस रेट की संशोधित दरों की लिस्ट जारी कर दी है।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि घर सुलतानपुर फाउण्डेशन के पदाधिकारी नितिन मिश्रा ने 9 मई रविवार को सांसद मेनका संजय गांधी को मेल भेजकर अवगत कराया था कि जिला प्रशासन ने एंबुलेंस की जो दरें जारी की हैं वह बहुत ज्यादा है। नितिन मिश्रा ने सांसद को यह भी अवगत कराया था कि सुलतानपुर से मरीज को लखनऊ ले जाने के लिए बिना ऑक्सीजन वाले प्राइवेट एंबुलेंस 14000 -15000 और ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस 28000 – 30000 मनमाना रेट ले रहे है।

सांसद मेनका संजय गांधी ने नितिन मिश्रा के मेल को संज्ञान में लेते हुए 9 मई रविवार को ही डीएम रविश गुप्ता से फोन पर वार्ता कर जनहित में एंबुलेंस रेट को संशोधित करने के लिए कहा था। जिलाधिकारी ने सांसद को आश्वस्त किया था कि 1-2 दिन में एंबुलेंस की संबोधित दर जारी कर दी जाएगी। इसी संदर्भ में डीएम रविश गुप्ता ने सांसद से फीडबैक मिलने के बाद मंगलवार 11 मई को संशोधित दरों की लिस्ट जारी कर दी है। अब एंबुलेंस की संशोधित दर साधारण बिना ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस के लिए ₹300 अधिकतम 10 किमी.तत्पश्चात ₹50 प्रति अतिरिक्त किमी, ऑक्सीजन युक्त की दर ₹ 500 अधिकतम 10 किमी. तत्पश्चात ₹50 प्रति अतिरिक्त किमी.तथा वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेन्स ₹1000 अधिकतम 10 किमी. तत्पश्चात ₹100 प्रति अतिरिक्त किमी तय की है।

मेरठ : लूम फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक  

मेरठ। जिले के परतापुर ताना क्षेत्र में बुधवार सुबह लूम की एक फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते-देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। फैक्ट्री के अंदर लगी भीषण आग का धुआं दूर से दिखने लगा। जिसके बाद आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से हुए हादसे में लाखों का माल जलकर खाक हो गया।

मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र का है जहां इंडस्ट्रियल एरिया में बनी टेक्सटाइल फैक्ट्री में आग लग गई। लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री में लाखों का स्टॉक रखा हुआ था। वहीं, आग लगने से फैक्ट्री में रखी मशीनें को भी भारी नुकसान हुआ है।

सूचना पर पहुंचा दमकल विभाग गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग बुझाई। आगजनी की इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया। हैरानी की बात यह है कि टेक्सटाइल फैक्ट्री के सेफ्टी नॉर्म्स भी मानकों के अनुसार पूरे नहीं किए गए थे। माना जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है। हालांकि फिर भी दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के सही कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।

रिपोर्ट-साजिद इदरीसी

गोरखपुर : लोगों की मदद के लिए कांग्रेसियों ने बढ़ाया हाथ, कोरोना संक्रमित क्षेत्रों को कर रहे हैं सैनिटाइज

गोरखपुर। जिले में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए गोरखपुर के महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदिअंश गांधी ने अपनी टीम के साथ लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। गांधी ने घर पर कंट्रोल रूम बनाकर लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, हॉस्पिटलों में बेड और वेंटिलेटर जैसी सेवाएं व जरूरत के अनुसार लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना से संक्रमित क्षेत्रों में वह स्वयं अपनी टीम के साथ जाकर सैनिटाइजेशन भी करा रहे हैं।

महानगर अध्यक्ष आदिअंश गांधी ने लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर  8090290626 जारी करते हुए कहा कि गोरखपुर महानगर में जिस भी व्यक्ति को जहां पर भी सैनिटाइजेशन की जरूरत पड़े वो हमसे किसी भी वक्त संपर्क करके अपना नाम और पता लिखवा सकता है। जल्द ही उनके मोहल्लों, घरों में सैनिटाइजेशन का काम युवा कांग्रेस द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग अधिक से अधिक अपने घर में ही रहें। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग और जरूरत पड़ने पर सेनीटाइजर का प्रयोग  जरूर करें।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन के बारे में पता करके सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर अपने गोरखपुर को सुरक्षित बनाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी आमजनों को अपना शिकार बना रही है।

रिपोर्ट-सचिन यादव

 

देवरिया : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई पिकअप, दो की मौत, एक घायल

देवरिया। जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के दिघवा पौटवा के पास मंगलवार की सुबह में मवेशियों से लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिकअप में बैठे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार रामपुर से पिकअप में चार मवेशियों को लादकर तीन लोग बिहार जा रहे थे। तभी सुबह अचानक दिघवा पौटवा के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के लटवा मुरलीधर के रहने वाले गुड्डू, बिहार के गोपालगंज जिले के अहिरौली दुबौली के रहने वाले शहीद को मृत घोषित कर दिया।

उधर, रामपुरकारखाना पुलिस ने पिकअप से चारों पशुओं को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो की मौत हो चुकी थी। उन्हें मिट्टी खोद कर पुलिस ने दफन करा दिया। दो पशुओं को तरकुलवा के सोनहुला रामनगर स्थित पशु आश्रय स्थल को भेज दिया गया।

रिपोर्ट-संदीप कुमार

 

यूपी के 11 और जिलों में आज से वैक्सीनेशन शुरू, सहारनपुर में जमकर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी आज से 11 और ज़िलों में 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया। बता दें कि 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को वेक्सीन लगाने का अभियान सात ज़िलों में  1 मई से ही शुरू हुआ था। अब आज से यह अभियान यूपी के 18 ज़िलों में शुरू हो गया।

जनपद सहारनपुर में आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने जिला अस्पताल परिसर में टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया। ऐसे में जिले में टीकाकरण केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। इस दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर लोगों ने छिटपुट हंगामा भी किया। इतना ही सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गईं।

वैक्सीनेशन स्थल पर मौजूद जिला अस्पताल CMO बीएस सोढ़ी ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य जिला अस्पताल में शुरू कर दिया गया है। कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसका ध्यान पुलिस प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए भी कहा जा रहा है। इसके अलाव टीकाकरण स्थल पर मौजूद जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि टीकाकरण निर्धारित केंद्रों पर शुरू कराया गया है। कोविड पोर्टल और आरोग्य सेतु पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों का पंजीकरण शुरू किया गया था। लेकिन कुछ लोग पंजीकरण नहीं होने के बावजूद भी वैक्सीनेशन के लिए केंद्र पर पहुंचे हैं। जिन्हें समझाकर वापस घर भेजा जा रहा है कि जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उनका वैक्सीनेशन नहीं किया जा सकता। जिसकी वजह से यहां पर भीड़ लगी हुई है। लोगों को खुद भी अपनी समझ बूझ से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का कार्य करना चाहिए।

गोरखपुर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने चरगांवा और मेडिकल कॉलेज वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

गोरखपुर। गोरखपुर में उन्होंने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने चरगांवा में मेडिकल कॉलेज सेंटर का निरीक्षण करने के दौरान वहां पर कोरोना वैक्सीनेशन कराने वाले कुछ लाभार्थियों से बात भी की।

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी प्रदेशवासियों के लिए काफी चिंतित दिख रहे हैं, जिसको लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक के माध्यम से इस महामारी से लड़ने की मुहिम में लगे हैं। इस दौरान मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर, डीआईजी रेंज गोरखपुर परीक्षेत्र गोरखपुर डॉ. प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी, क्षेत्राधिकारी एलआईयू अरुण सिंह, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आर एस गौतम, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक जगन नारायण कनौजिया सहित संबंधित अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

भदोही : अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में रविवार को एक महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा अस्पताल में जमकर हंगामा किया है। हंगामा की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर आक्रोशित परिजनों को शांत कराया।

जानकारी के अनुसार भदोही शहर के हिम्मतपुर बकुचियां निवासी सिलवंता देवी (44) को उसके परिजनों ने भदोही शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि मरीज के भर्ती होने के बाद  डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती गई जिससे महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों के मुताबिक जांच में महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।

बहराइच : सड़क किनारे मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना हरदी क्षेत्र अंतर्गत कोलैला गांव में रविवार को सड़क किनारे एक 34 वर्षीय युवक का शव पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। शव के गले में गमछा कसा हुआ था। शव गांव के ही एक युवक का बताया जा रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं, मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार सिंह का कहना है कि आज थाना हरदी क्षेत्र के अंतर्गत पप्पू मिश्रा उर्फ प्रीतम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय जनार्दन प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम कोलैला थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र करीब 34 वर्ष का शव गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर चकरोड पर पड़ा मिला है। गले में गमछा कसा हुआ है। मृतक नशे का आदी था।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

यूपी में 7 दिन और बढ़ा लॉकडाउन, जानिए अब कब तक रहेंगी पाबंदियां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने राज्य में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि यह आंशिक कोरोना कर्फ्यू की तरह होगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। पंचायत चुनाव के बाद गांवों में तेजी से फैल रहे संक्रमण और 14 मई को ईद के त्यौहार को देखते हुए योगी आदित्यनाथ कोई भी खतरा मोल न लेते हुए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए फिर बढ़ा दिया है।

रविवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी दी कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में आंशिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी हो रहा है। आमजन खुद ही आवागमन कम कर रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के लिए पूरी छूट रहेगी। औद्योगिक गतिविधियां, ई – कॉमर्स से संबंधित काम यथावत चलते रहेंगे। राशन वितरण और टीकाकरण सुचारु रहेगा। कंटेनमेंट जोन में केवल डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था से आपूर्ति होगी।