Tag Archives: uttarpradesh

मेरठ : खुद को गोली मारकर युवक ने समाप्त की अपनी जीवनलीला, मौके से सुसाइड नोट बरामद

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के देहलीगेट थाना क्षेत्र के खैरनगर छतरी वाला पीर इलाके में एक युवक ने रविवार आधी रात को तमंचे से खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आनन-फानन में परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी भिजवा दिया। आत्महत्या के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

पुलिस के अनुसार खैरनगर छतरी वाला पीर इलाके में मोहम्मद आरिफ ने करीब दो महीने पहले ही बेटे मोहम्मद शारिक की शादी की थी। रविवार आधी रात को शारिक घर के प्रथम तल पर बने कमरे में सो रहा था। तभी अचानक नीचे मौजूद लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। लोग दौड़कर प्रथम तल पर पहुंचे तो शारिक लहूलुहान स्थिति में तड़प रहा था। परिजन उसे पहले सुशीला जसवंत राय और उसके बाद गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लोगों ने आनन-फानन में घटनी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। साथ ही पास से 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में शारिक ने अपनी मौत का किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। करीब दो महीने पहले ही शारिक की शादी हुई थी। पुलिस द्वारा परिजनों से आत्महत्या का कारण जानने की कोशिश की जा रही है।

कन्नौज :  करोड़ों की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 8 दिन से बंद

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के उमर्दा ब्लॉक के खेरनगर में करोड़ों की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज कल कोरोना काल मे बंद पड़ा है। भवन और संसाधन ठीक है व्यवस्था लचर इससे स्वास्थ्य केंद्र के खुद इलाज की जरूरत महसूस की जा रही है। वहीं सीयमओ कृष्ण स्वरूप ने अपने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी में ओपीडी चालू करने का आदेश दिया था। यह फरमान  सभी जगह लागू नहीं है इन्हीं में यह नगर की पीएचसी भी शामिल है।

सोमवार को कामकाज का दिन था। दोपहर 1:00 बजे  गेट पर ताला लटका मिला। आसपास कुछ लोग मौजूद थे, जो कि मरीज और उनके तीमारदार थे। पूछने पर पता चला कि पीएचसी तीन-चार दिन से बंद पड़ी है। मरीज आते हैं और लौट जाते हैं।  पीएचसी प्रभारी डॉ. राम मिलन समेत चार लोगों को स्टॉप विभाग की ओर से पीएचसी को सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खोलने और लोगों को उपचार देने का आदेश है। लोगों ने बताया कि अस्पताल खुलने का ना तो कोई समय और ना ही बंद होने का। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, मामले में फोन से बातचीत करने पर सीएचसी प्रभारी डॉ.राममिलन ने बताया आप 1:00 बजे पहुंचे। मैं सुबह से बैठा था, 12:30 बजे निकल आया। हमारे यहां मुझे लेकर 4 का स्टॉफ हैं। फार्मेसिस्ट प्रसून शुक्ला वार्ड बॉय शैलेंद्र, माया देवी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तभी ओपीडी नहीं खुल नहीं पा रही है। स्टॉफ से कल कुछ बंदोबस्त करने के लिए कहा है जिससे मरीजों को सुविधा का लाभ मिलना जरूरी है।

रिपोर्ट- सी.पी सिंह

100 साल की बुजुर्ग के हौसले के सामने हारा कोरोना

मेरठ। उत्तर प्रदेश के  मेरठ जिले में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। पिछले 5 दिनों में जहां कोरोना से 60 से ज्यादा मौतें हुईं वहीं एक बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र 100 साल है उनके हौसलों के सामने कोरोना ने दम तोड़ दिया।

100 साल की बुजुर्ग सरदार कौर मूलरूप से बागपत की रहने वाली हैं और पिछले दिनों पंचायत चुनाव में अपना कीमती वोट डालने गांव गई थीं, जिसके बाद से उनको तेज बुखार और खासी जुकाम होने लगा। कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुजुर्ग महिला के बेटे धृष्टद्युम्न सिंह ने बताया कि परिवार के सभी लोगों मे संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद अम्मा जी के हौसले को देखकर परिवार के अन्य सदस्यों में भी हिम्मत आई। उन्होंने बताया कि बीमारी में भी अम्मा जी योग व्यायाम आदि कर रही थीं और प्रोटीन से भरपूर मात्रा में खाने का सेवन करती रहीं। जिसके बाद 15 मई को जब जांच कराई गई तो बुजुर्ग सरदार कौर समेत सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

रिपोर्ट:– शाहिद मंसूरी

 

दुर्गापुर से 12 घंटे में गोरखपुर पहुंची पहली ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस,  40 मीट्रिक टन ऑक्‍सीजन को बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

गोरखपुर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से शुक्रवार देर रात चली पहली ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस शनिवार दोपहर 12 बजे गोरखपुर क्षेत्र के नकहा रेलवे स्‍टेशन पहुंच गई। दो कंटेनर में 40 मीट्रिक टन ऑक्‍सीजन को लाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया था। ऑक्‍सीजन को गोरखपुर लाने में 12 घंटे का समय लगा। इससे यहां पर आक्‍सीजन की उपलब्‍धता को सुनिश्चित किया जा सकेगा। इसके साथ ही कोविड-19 के जिन मरीजों को ऑक्‍सीजन की दिक्‍कत हो रही है, उसे भी पूरा किया जा सकेगा।

बता दें कि गोरखपुर में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। ऐसे में आक्‍सीजन की कमी ने भी कई सवाल खड़े किए हैं। दर्जनों ऐसे मरीज रहे हैं, जिन्‍हें ऑक्‍सीजन की कमी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। ऑक्‍सीजन को लेकर शहर से लेकर गांव तक हाहाकार मचा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के पूरे एक माह बाद यानी आज 15 मई को पहली आक्‍सीजन एक्‍सप्रेस गोरखपुर पहुंची है। इससे यहां पर कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से आक्‍सीजन की कमी को पूरा किया जा सकेगा।

गोरखपुर के लोगों को ऑक्‍सीजन की किल्‍लत के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी है। आम इंसान से लेकर अस्‍पताल और घरों में अपने परिजनों को ऑक्‍सीजन पर रखने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। ऑक्‍सीजन की कमी की के कारण कई लोगों ने अपनों को खो दिया है। यही वजह है कि पहली ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस आक्‍सीजन लेकर 11.52 पर रवाना हुई और 15 मई यानी शनिवार को दोपहर 12 बजे गोरखपुर पहुंच गई।

गोरखपुर के जिलाधिकारी के.विजयेन्‍द्र पांडियन ने बताया कि 12 घंटे में ऑक्‍सीजन पहुंच गई। काशीपुर और बोकारो से आक्‍सीजन मिल‍ता था। अब 2000 सिलिंडर से 8000 सिलिंडर की क्षमता हो गई है। हम ऑक्‍सीजन के सरप्‍लस में हैं। गोरखपुर के साथ 15 जिलों को आक्‍सीजन की सुविधा दी जा रही है। तीन ऑक्‍सीजन प्‍लांट चल रहे हैं।

 

मेरठ : मजदूरी के पैसे मांगने पर युवक की हत्या, भीड़ ने आरोपी के घर पर बोला हमला

मेरठ। उत्तर प्रदेश के  मेरठ जिले के गंगानगर में बृहस्पतिवार शाम मजदूरी के पैसे मांगने के विवाद में मकान मालिक ने घर में पत्थर लगा रहे। मजदूर युवक की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मकान मालिक मौके से फरार हो गया। युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही परिवार और अन्य लोगों ने आरोपी के घर पर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। परिवार के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इंचौली थाना क्षेत्र के सैनी गांव निवासी विपिन (35) पुत्र टीकम मकान में पत्थर लगाने का काम करता था। पिछले 20 दिन से विपिन मवाना रोड स्थित नेहरू नगर में पुनीत के मकान में पत्थर लगा रहा था। पिछले कई दिन से युवक अपनी मजदूरी के पैसे मांग रहा था। आज शाम युवक का पैसों को लेकर मकान मालिक से विवाद हो गया। आरोप है कि मकान मालिक ने लाइसेंस पिस्टल से विपिन के सीने में गोली मार दी। खून से लथपथ विपिन जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मकान मालिक घटना के बाद लाइसेंसी पिस्टल लेकर भाग निकला। युवक की मौत की जानकारी जब परिवार के लोगों को मिली तो परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया।  सीओ सदर देहात पूनम सिरोही, इंस्पेक्टर ऋषि पाल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को किस तरह समझाया।

हत्या के बाद हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां सीओ ने आश्वासन दिया है कि आरोपी कोई भी हो तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस व क्राइम ब्रांच गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि हत्यारोपी के पिस्टल के लाइसेंस को निरस्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

रिपोर्ट – साजिद इदरीसी

इटावा : सदर विधायक ने राहत सामग्री शिविर का किया शुभारंभ

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की सदर विधायक सरिता भदौरिया ने शुक्रवार को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड के बाहर राहत सामग्री शिविर का शुभारंभ किया।

इस मौके पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बाजार और दुकाने बंद हैं ऐसे में कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को चाय नास्ता और खाना पानी नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण इस राहत शिविर का शुभारंभ किया गया है। इस शिविर में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक चाय, नास्ता, पानी उपलब्ध रहेगा। साथ ही दोपहर और शाम को खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस शिविर शिविर को संचालित करने में व्यापार मंडल के साथ गौमाता सेवा समिति ने भी अपना सहयोग प्रदान किया है।

शिविर के उद्घाटन के मौके पर व्यापारी नेता रामशरण गुप्ता, हरिनारायण वाजपेयी, विवेक रंजन गुप्ता, श्याम चौधरी, विरला शाक्य, हैप्पी जैन, अनंत अग्रवाल समेत गौमाता सेवा समिति के वीर ठाकुर मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राजेश प्रजापति

 

मेरठ के इस गांव में एक महीने में हुई 13 लोगों की मौत, ग्रामीणों में दहशत

मेरठ। मेरठ देहात क्षेत्र के एक गांव में बीते 1 महीने में 13 संदिग्ध मौतें होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि मेरठ के परतापुर क्षेत्र के गगोल गांव में बीते 1 महीने के अंतराल पर 13 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मौतें बुखार के चलते हुई हैं लेकिन इन मौतों के बाद भी गांव में कोरोना की टेस्टिंग नहीं कराई जा रही है और ना ही गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है। जबकि सरकार इस बात का दावा कर रही है कि सरकार के द्वारा गठित की गई स्वास्थ विभाग की टीमें गांव-गांव में पहुंचकर कोरोना की टेस्टिंग कर रही हैं।

साथ ही साथ गांवों को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है। वहीं इन मौतों के बाद गांव वालों में सरकार के प्रति रोष दिखाई दे रहा है। गांव वालों का साफ तौर पर कहना है के गांव की जमीनी हकीकत सरकारी दावों से बिल्कुल उलट है। ना तो गांव में कोरोना की टेस्टिंग के लिए कोई स्वास्थ विभाग की टीम आ रही है और ना ही गांव को सैनिटाइज़ कराया जा रहा है।

आलम यह है कि अभी तक कोई अधिकारी भी गांव में नहीं पहुंचा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर सरकारी दावों की हकीकत है क्या ? क्योंकि सरकार तो इस बात का दावा कर रही है कि प्रदेश के हर गांव तक में कोरोना की टेस्टिंग के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का प्रबंध किया गया है। लेकिन, गांव की मौजूदा हकीकत सरकारी दावों से बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है ।

रिपोर्ट– शाहिद मंसूरी

कन्नौज : घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को पीटकर किया मरणासन्न

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बदमाशों ने एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। बीती देर रात एक घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को ईंट पत्थरों से बुरी तरह पीटकर मरणासन्न कर दिया। महिला के प्राइवेट पार्ट पर भी बदमाशों ने हमला किया है। गम्भीर हालत में महिला को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेरा गांव की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ देर रात यह बर्बरता हुई। घर मे घुसे बदमाशों ने पहले पहले उनके चेहरे पर किसी भारी चीज से हमला कर लहूलुहान किया। उसके बाद बदमाशों ने उसके गुप्तांगों पर हमला कर उसे मरणासन्न छोड़कर फरार हो गये। सुबह पड़ोस में रहने वाले भतीजे को जब जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। महिला की आंख, नाक और गुप्तांग से खून निकल रहा था। भतीजे ने पुलिस को घटना की सूचना देकर मरणासन्न पड़ी महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत सीरियस होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर के लिये रेफर कर दिया। महिला का भतीजा भी घटना के बारे में कुछ सही नहीं बता पा रहा है।

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि घर में अकेली सो रही महिला के साथ किसने यह बर्बरता की है। पुलिस का कहना है की पूरे मामले की गहन छानबीन की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

गोरखपुर में आज से खुल गईं शराब की दुकानें, सोशल डिस्‍टेंसिंग का रखा ध्‍यान

गोरखपुर। शराब का शौक रखने वाले लोगों के लिए गोरखपुर में गुरुवार का दिन राहत लेकर आया है। क्‍योंकि जिला प्रशासन ने 13 मई यानी आज से शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दुकान खोलने का आदेश दिया गया है। यही वजह है कि सुबह से ही दुकानदार शराब की दुकानों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग के लिए सर्किल बनाते हुए दिखाई दिए। हालांकि सुबह दुकान और मॉडल शॉप पर अधिक भीड़ नहीं दिखाई दी लेकिन, फिर भी इक्‍का-दुक्‍का लोग शराब और बियर लेने के लिए पहुंचे।

गोरखपुर के गोलघर कचहरी चौराहा के पास शराब की दुकान पर आम दिनों में लंबी कतार नजर आती थी। लेकिन इस बार शराब की दुकानें पूरे 12 दिन बंद होने के कारण शराब पीने के शौकीनों को अपना मन मारकर घर बैठना पड़ा। यूपी के कई जिलों में एक से दो दिन पहले ही जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दे दिया था लेकिन, गोरखपुर के जिलाधिकारी की ओर से इसके लिए कोई आदेश नहीं आया। हालांकि बुधवार की देर रात आबकारी विभाग की ओर से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शराब की दुकानों को खोलने का आदेश आया।

गोरखपुर के गोलघर कचहरी चौराहा के पास स्थित शराब की दुकान के मालिक नारायण श्रीवास्‍तव ने बताया कि कोविड-19 नियमों के पालन के साथ दुकान को खोला जाएगा। सभी आने वाले ग्राहकों को मास्‍क लगाने की अनिवार्यता है। इसके साथ ही सर्किल बनाई गई है। जिससे सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से मिली है।

वहीं, दुकान पर बियर खरीदने आए ग्राहक ने नाम नहीं लेने की शर्त पर बताया कि 15 दिन से दुकान बंद होने की के कारण काफी दिक्‍कत थी। कोविड-19 की के कारण दुकानें बंद की गई थीं। आज जब पता चला कि दुकान 10 बजे खुल रही हैं, तो वे सुबह ही बियर लेने के लिए चले आए हैं।

बता दें कि 30 अप्रैल से ही लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें बंद हैं। आबकारी विभाग को इन 12 दिनों में करोड़ों रुपये की चपत लगी है। एसोसिएशन की मांग पर शासन ने डीएम के स्तर पर यह फैसला छोड़ दिया। प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार तो कई में बुधवार को दुकानें खुल गईं। बुधवार को डीएम के. विजयेंद्र पांडियन से मौखिक अनुमति पाने के बाद आबकारी विभाग ने भी बृहस्पतिवार से दुकानें खोल दिया।

रिपोर्ट- सचिन यादव

प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कोविड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

मेरठ। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों और जनप्रतिनिधियों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को अचानक प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व मेरठ के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा मेरठ पहुंचे। यहां प्रभारी मंत्री ने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसी के साथ हालात में सुधार का दावा किया।

बता दें कि सोमवार को कोविड के मामलों में यूपी में मेरठ पहले स्थान पर था। जिसके चलते लखनऊ में बैठे अधिकारियों की भी नींद उड़ गई थी। उधर, जनप्रतिनिधि लगातार हॉस्पिटलों के डॉक्टरों द्वारा अपनी सुनवाई न करने का आरोप लगा रहे हैं। जिसके चलते बुधवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा मेरठ के दौरे पर पहुंचे। श्रीकांत शर्मा ने सबसे पहले मेरठ कलेक्ट्रेट में बनाए गए कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसके बाद सर्किट हाउस में भाजपा के जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की सुनवाई करने और शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। इसी के साथ किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना होने के निर्देश दिए। बैठक में जहां डीएम के बालाजी और मेडिकल के प्रिंसिपल डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार व कोविड वार्ड के प्रभारी डॉ. धीरज बालियान सहित सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन मौजूद रहे। वहीं, भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, एमएलसी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ,किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी