
Desk: ट्विटर की कमान जबसे एलन मस्क ने संभाली है तब से इस कंपनी में कई बड़े बदलाव किए जा चुके है. एलन मस्क के कमान संभालते ही सबसे पहले कर्मचारियों पर गाज गिरी. जिसके बाद ब्लू टिक वालों को लेकर खबरें आई. मस्क नें ट्विटर को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. जिसमें उनके दो फैसले सबसे अधिक चर्चा में रहे.
पहला भारी मात्रा में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया और दूसरा कि जो भी ब्लू टिक चाहता है उसको 8 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना पड़ेगा और आगे जो भी वेरिफाइड अकाउंट की मांग करेगा वो हर महीने चार्ज देकर ब्लू टिक ले सकता है. ऐसे में ट्विटर के मालिक एलन मस्क अब अपने ही फैसलों में फसते हुए नजर आ रहे है.
दरअसल न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर की माने तो पिछले दिनों में वेरिफाइड अकाउंट की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. रिपोर्ट की माने तो कई ऐसे अकाउंट है जो फर्जी हैं और वो सब्सक्रिप्शन लेकर वेरिफाइड हो गए है. इस कारण कई कंपनियों के मुनाफे में भारी गिरावट आई है साथ ही वो शेयर में भी इसका अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है.
आपको बता दें कि एलन मस्क अपने फैसले पर एक बार और विचार कर सकते है. वही इस फैसले को वापस भी ले सकते है. गौर हो कि ट्विटर की कमान संभालने के बाद से मस्क ने ब्लू टिक पर चार्ज को लेकर फैसला लिया था. अब इस फैसले के वजह से कई समस्याएं सामने आ रही है. गौर हो कि इस सब्सक्रिप्शन के लिए भारत के लोगों को 719 रुपए का भुगतान करना है. वही अलग अलग देशों के लिए इसके अलग मानक है. एलन मस्क ने कहा है कि आने वाले समय में ट्विटर और भी कई मूर्खतापूर्ण काम करने जा रहा है.