केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर साझा की जानकारी
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हुई बेकाबू
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार दवा और उपचार ले रहा हूं। उन सभी से अनुरोध है जो मेरे संपर्क में हाल ही में आए हैं कोविड टेस्ट करवाएं।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। धीरे-धीरे राजनेता और केंद्रीय मंत्री भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। बीते सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे। कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। 88 वर्षीय मनमोहन सिंह ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ली थीं।