उत्तराखंड : बाइपास निर्माण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, किया प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा- आए दिन हादसे होने के बाद भी राज्य सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है
गदरपुर। प्रस्तावित गदरपुर बाइपास निर्माण को पूरा कराने की मांग को लेकर कई राजनीतिक पार्टियां और क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठन सड़क पर उतर गए हैं। इसी क्रम में आज क्षेत्र की आम जनता ने भी गदरपुर बाइपास का निर्माण पूरा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे अजीत भुसरी ने कहा कि नेशनल हाईवे-74 स्थित बाईपास निर्माण का कार्य अधर में लटका है जिस कारण भारी वाहनों को गदरपुर के शहरों के बीच से गुजरना पड़ता है। जिससे आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं और अब तक सड़क हादसे में सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि आए दिन हादसे होने के बाद उत्तराखंड सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हमारे क्षेत्र के विधायक उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, उसके बावजूद भी सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। लोगों ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द सड़क निरमाण का काम पूरा कराने की मांग की।
रिपोर्ट – डीके सरकार