उत्तराखंड।अगले तीन-चार दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश, ओलावृष्टि और हिमपात हो सकता है।
मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और 22 से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता दिख रहा है। इससे 22 से 25 फरवरी तक राज्य में बारिश, हिमपात हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, 22 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की बारिश, हिमपात, गर्जन के साथ बारिश का अनुमान है। 23 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कुछ स्थान व रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी व नैनीताल में कहीं कहीं हल्की वर्षा, बर्फबारी की संभावना है।
24 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ स्थान, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी व नैनीताल जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की वर्षा, बर्फबारी हो सकती है। 25 को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।