छतरपुर के सरदार पटेल कोविड केयर केंद्र में ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए अब तक 900 से ज़्यादा मरीज हो चुके हैं भर्ती
आईटीबीपी के आईजी आनंद स्वरूप ने आज सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (छतरपुर) का किया दौरा
नई दिल्ली। आईटीबीपी के आईजी आनंद स्वरूप ने शुक्रवार को 500 ऑक्सीजन बिस्तर वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (छतरपुर) दौरा किया। उन्होंने पिछले 6 दिनों में चौथी बार वहां जाकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। नई दिल्ली का यह कोविड केयर केंद्र 900 से ज़्यादा मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए भर्ती कर चुका है।
बता दें कि सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर छतरपुर वर्तमान में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 400 से अधिक कोविड-19 रोगियों का इलाज़ कर रहा है। यहां अब तक 900 से ज्यादा मरीज़ भर्ती हो चुके हैं और अधिकांश स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। यह दिल्ली में कोविड रोगियों को महत्वपूर्ण देखभाल प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में सेवा कर रहा है, उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है। 26 अप्रैल, 2021 से प्रारंभ इस केयर सेंटर में 918 से अधिक रोगियों को भर्ती कराया गया है।
केंद्र में मरीजों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा रही हैI मरीजों में कई ऐसे भी हैं जो एक बार स्वयं के अनुरोध पर डिस्चार्ज होकर दोबारा भी भर्ती हुए हैं और अब तक यहां 24 से अधिक रोगियों को उनके अनुरोध पर डिस्चार्ज के बाद पुनः उन्हीं के अनुरोध पर दोबारा भर्ती कराया गया हैI यह कोविड रोगियों के इस केंद्र पर भरोसे को साबित करता है।