उत्तराखंड
प्रशासन की सख्ती पर खनन माफियाओं की मनमानी भारी, आखिर कब लगेगा अवैध खनन पर लगाम?
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन का गोरखधंधा जोरों पर
काशीपुर। शासन-प्रशासन की सख्ती पर खनन माफियाओं की मनमानी भारी पड़ रही है। खनन पर रोक लगाने की तैयारी के बाद भी अभी तक जिले में अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।
जिले के बाजपुर सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में निगरानी के बाद भी अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रहा है। काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में अवैध खनन का काला कारोबार जोरों पर है। बुधवार को अवैध खनन की सूचना पर काशीपुर सीओ ने चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां कोई अवैध खनन होता नहीं मिला।
सीओ ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में खनन कंट्रोल में है। फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ऐसा कोई मामला सामने आने पर शख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – एफ यू खान