किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे, केएमपी हाइवे पर लगाया जाम, पढ़िए पूरी खबर
सुबह 11बजे से शुरू होकर अपराह्न चार बजे तक चला किसान का यह प्रदर्शन

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का आज सौ दिन पूरा हो गया। ऐसे में अपने आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों ने आज यानी शनिवार को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर जाम लगाकार विरोध जर्ज कराया। किसानों ने एक्सप्रेस-वे के कुछ स्थानों पर यातायत को बाधित रखा।
किसानों का यह प्रदर्शन सुबह 11बजे से शुरू होकर अपराह्न चार बजे तक चला। इसके अलाव किसानों ने अपने घरों पर काले झंडे फहराकर और हाथों में काली पट्टी बांधकर केंद्र सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।
बता दें कि पिछले 100 दिनों से दिल्ली के पास कई स्थानों पर कई किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाला कानून बनाने की है।
वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने तीनों कानूनों को कृषि सुधारों की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए कहा है कि इससे किसानों को लाभ होगा और अपनी उपज बेचने के लिए उनके पास कई विकल्प होंगे।