कोरोना से जंग में भारत के साथ आया अमेरिका, जो बाइडन ने कहा- मदद की पूरी श्रृंखला भेज रहे हैं
बाइडन ने कहा कि हम वास्तविक मैकेनिकल पार्ट्स भेज रहे हैं, जिसकी भारत को वैक्सीन बनाने के लिए जरूरत है।
नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में अमेरिका भारत के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है। इसके अलावा मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि, कोरोना संकट से लड़ने के लिए हम भारत के साथ हैं और उसे बिना किसी देरी के तत्काल मदद की पूरी श्रृंखला भेज रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार को बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई थी। मंगलवार को व्हाइट हाउस में हुई न्यूज कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन ने पत्रकारों से कहा कि हम भारत को तत्काल रूप से मदद की पूरी श्रृंखला भेज रहे हैं, जिसकी उन्हें जरूरत है। इसमें इससे निपटने की क्षमता वाले रेमडेसिविर और अन्य ड्रग्स भी शामिल हैं।
बाइडन ने कहा कि हम वास्तविक मैकेनिकल पार्ट्स भेज रहे हैं, जिसकी भारत को वैक्सीन बनाने के लिए जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस बात पर भी चर्चा हो चुकी है कि अमेरिका भारत को वैक्सीन कब मुहैया करा सकेगा। बताते चलें कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन 3 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।