Breaking Newsअसमकेरलतमिल नाडूपुडुचेरीबंगालराष्ट्रीय न्यूज

Assembly Elections 2021:  चुनाव आयोग ने की तारीखों की घोषणा, जानिए 5 राज्यों में कब होगा मतदान ?

2 मई को आएंगे इन सभी राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि  साल 2021 ने पूरी दुनिया की एकजुटता और समझ में लचीलापन बनाया है। हमें उम्मीद की कहानियों से राहत मिलेगी। चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन होगा।

बता दें कि जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी हैं। इन सभी राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त कहा कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण 27 मार्च, दूसरा 1 अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवां चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवां चरण 26 अप्रैल और आठवें चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। पुडुचेरी में चुनाव 6 अप्रैल को होंगे। असम विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा। इसके अलाव तमिलनाडु में एक चरण में मतदान होंगे, जिसमें सभी सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। केरल में भी एक चरण में मतदान होगा  जोकि 6 अप्रैल को होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button