खटीमा पहुंचे BJP के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया चुनाव जीतने का मंत्र
कहा- 5 साल में सरकार बदलने की परंपरा को इस बार तोड़ेगी भारतीय जनता पार्टी
खटीमा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट अपने कुमाऊं दौरे के दौरान आज खटीमा पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए।
प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि वह आज खटीमा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आए हैं। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर उन्हें लगता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी और हर 5 साल में सरकार बदलने की परंपरा को भी भारतीय जनता पार्टी इस बार तोड़ेगी।
वहीं, आज देहरादून में आए केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत गौतम द्वारा मुख्यमंत्री परिवर्तन के लिए रायशुमारी करने की हो रही चर्चा को अफवाह बताते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
रिपोर्ट -अशोक सरकार