बदले जायेंगे दोनों डिप्टी सीएम मोदी लेंगे कड़ा फैसला ?
उत्तर प्रदेश में कुछ बड़ा खेला होने बाला है इतना बड़ा की सरकार हिल जाएंगी दिल्ली से लखनऊ तक हल चल मच जाएंगी.
उत्तर प्रदेश में कुछ बड़ा खेला होने बाला है इतना बड़ा की सरकार हिल जाएंगी दिल्ली से लखनऊ तक हल चल मच जाएंगी क्योंकि 14 जुलाई को यूपी नें दिल्ली कार्यसमीती की बैठक होनी है बीजेपी की तरफ से हार के कराणों की रिपोर्ट भी भेज दी गई है लेकिन इसी बीच एक खबर ऐसी भी आ रही है जिसके कारण यूपी की राजनीती गर्मा गई है क्योंकि यूपी में बहुत जल्द दोनों डिप्टी सीएम बदले जा सकते है यानी ब्रिजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या दोनो की कुर्सी अब खतरे में है और ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है की बीजेपी जिन जिन राज्यों में दो डिप्टी सीएम बनाती चली आई है वहा अब एक ही डिप्टी सीएम रहेगा
यूपी में चुनाव के नतीजे आने के बाद से केशव प्रसाद मौर्य गायब है दो कैवीनेट मिटिंग से गायब है हाथरस हादसे के बाद भी चुप है बताया जा रहा है की केश व प्रसाद मोर्या दिल्ली में डेरा डाले हुए है और जेपी नड्डा बीएल संतोश से मुलाकात कर चुके है और अब अपने लिए कुछ चाहते है और इसी कड़ी में ब्रिजेश पाठक का नाम भी जुड गया है क्योंकि योगी के हूटर फैसल पर सवाल खड़े कर दिए है और हाथरस हादसे के बाद जिस तरहा से असपताल में बदहाली देखने को मिली उसके बाद भी सवालो के घेरे में आ गए है और अब यूपी में बाबा सभी पर नकेल कसने की तैयारी में इसीलिए यूपी में एक डिप्टी सीएम रखने की तैयारी चल रही है और वो डिप्टू सीएम या तो दलित चेहरा होगा या ओवीसी बिरादरी से आयेगा