Category Archives: मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में बढ़े जहरीली शराब से मौत के मामले, जांच में जुटा प्रशासन

देश के कई हिस्सों से जहरीली शराब के मामले सामने आ रहे है। वहीं मध्य प्रदेश के मुरैना में बीते सोमवार को जहरीली शराब के सेवन से मौत के मामले सामने आए है। बताया जा रहा है की जहरीली शराब के सेवन करने से अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था उन्हें निकटतम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है की इस मामले में अभी पुलिस नें सात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है और उनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल जांच जारी है। इस मामले पर जब राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने गुस्सा जाहीर करते हुए कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

बताया जा रहा है की गांव में शराब पीने के कारण कितने लोगों की मौत या तबीयत बिगड़ने के मामले सामने आए है का पता लगाने एसडीओपी सुजीत भदौरिया मुरैना पहुंचे और वहां लोगों से पूछताछ की। पूछताछ से पता चला की क्षेत्र के मानपुर पृथ्वी गांव में इस शराब के सेवन से एक जीतेंद्र यादव नाम के शख्स की हालत गंभीर हो गई थी। तबीयत बिगड़ने पर शख्स के परिजन उसके इलाज के लिए उसे ग्वालिय ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

जीतेंद्र के साथ ध्रुव यादव, सिरनाम, दीपेश, बृजकिशोर, दिलीप शाक्य, धर्मेंद्र यादव, राजकुमार यादव समेत कुछ अन्य लोगों की तबियत खराब होने की जानकारी भी मिली। इस मामले पर पुलिस और प्रशासन दिन-रात जांच में जुटे है।

अवैध हथियारों के साथ तस्कर को दबोचा, तस्करी के लिए मध्य प्रदेश से दिल्ली लाया था हथियार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अत्याधुनिक अवैध हथियारों की भारी खेप के साथ एक हथियार तस्कर को धर दबोचा। पुलिस उससे पूछताछ कर गिरोह से जुड़े और लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि 24 वर्षीय युवक को अवैध रूप से निर्मित 35 अत्याधुनिक पिस्टल और 60 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें वह अपनी कार में छुपाकर मध्य प्रदेश से दिल्ली तस्करी के लिए लाया था।

 

पत्थरबाजों को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने दी सीधी चेतावनी, कहा- जिस घर से पत्थर आएंगे, उसी के पत्थर निकाले जाएंगे

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्थरबाजों को सीधी चेतावनी दी है। समाज को तोड़ने वाली कोई विध्वंसकारी ताकतों को पनपने नहीं दिया जाएगा, क्योंकि प्रदेश में कानून का राज है। उन्होंने कहा कि “गलत करोगे तो रोकेंगे, नहीं मानोगे तो ठोकेंगे” जिस घर से पत्थर आएंगे, उसी के पत्थर निकाले जाएंगे।

इसके अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाली ताकतों से अब सख्ती से निबटा जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले दिनों नीमच, उज्जैन और मंदसौर में पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई थी, जिसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्थरबाजों को यह चेतावनी दी है।

 

बर्ड फ्लूः राजस्थान, एमपी के बाद दिल्ली में भी अलर्ट जारी, इन 11 जिलों में बनाई गई रैपिड रिस्पॉन्स टीम

देश अभी तक कोरोना वायरस जैसी महामारी से ऊभर कर निकल भी नहीं पाया है कि एक और बीमारी ने अपना बसेरा बनाना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश और हरियाणा के बाद अब दिल्ली सरकार भी अलर्ट हो गई है। दरअसल, ये बीमारी बर्ड फ्लू है, जिसके लक्षण पड़ोसी राज्यों में सामने आने के बाद दिल्ली में एनिमल हसबेंडरी विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग के मुताबिक, भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस फॉलो करने के अलावा डॉक्टर्स की टीम रेगुलर सर्विलांस कर रही है।

पूरा मामला जानने के लिए नीचे विडियों लिंक पर क्लिक करेंः 

https://youtu.be/hiol7vbluNg

इन पांच राज्यों में बढ़ा ठंड का पारा, हिमाचल में बर्फबारी के बीच फंसे लोग

देश के कुछ राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते ठंड बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी के चलते घूमने आए पर्यटकों व स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। इतना ही नहीं क्षेत्र में बर्फबारी के कारण 3 हाईवे समेत 377 रास्ते बंद हो गए है। आने वाले दिनों में वर्तमान हालत से ज्यादा ठंड पढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी के विभीन्न स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बीते कल एक तरफ कश्मीर में भारी बर्फबारी हुई, वहीं राजस्थान में ओले गिरे। बता दें, पश्चिम बंगाल ,गुजरात और कर्नाटक के अधिकतर स्थानों  में तापमान 1.6 से 3.0 डिग्री के बीच रहा है।

किन पांच राज्यों में बढ़ा ठंड का पारा?

मध्य प्रदेश: राजधानी यानी भोपाल में कल दिन के समय में धूप निकली और आज ठंड का पारा 6 डिग्री से बढ़कर 25 तक पहुंचा।

राजस्थान: राज्य में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के साथ ओले पड़ रहें है। जिसके कारण रात और दिन दोनों समय कड़ाके की ठंड पढ़ रही है। लोग आग जला कर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। आज बारिश के बाद तापमान 10 डिग्री तक पहुंचा।

छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों के तुलना में ठंड कम है मगर उसके बावजूद कोहरा कम नहीं हुआ। अभी तापमान 5 डिग्री है।

हिमाचल प्रदेश: राज्य में कई दिनों से बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण सड़के जाम हो गई है और लोगों को यातायात में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।

पंजाब: राज्य में हल्की बारिश हो रही है। दिन में तापमान 18 डिग्री था मगर शाम होते-होते तापमान 14 तक गिर गया।

बिहार: राज्य में तापमान 4 से 5° डिग्री के बीच पहुंचा। बताया जा रहा है की अगले दो दिनों के अंदर तापमान और घट सकता है। फिलहाल क्षेत्र में हल्की गर्मी  महसूस की जा रही है।

पत्नी ने किया रिश्ते का सौदा, पैसे के बदले पति के अवैध संबंध को दी मंजूरी

बॉलीवुड में आपने ऐसी कई मूवीज देखी होंगी जिसमें आपने देखा होगा की पत्नी अपने पति को प्रमिका को सौंप देती है. ये तो फिल्म की बात है लेकिन ये असल जिंदगी में भी हुआ है. ये पूरा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई है, जहां एक पत्नी डेढ़ करोड़ रुपयों के लिए अपने पति को उसकी प्रेमिका को सौंप देती है.

 

ये हैरान कर देनी वाली घटना फैमिली कोर्ट में आया था. जिसमें एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर आरोप लगाया था कि उसके पिता का एक महिला से प्रेम संबंध चल रहा है जो उसके कार्यालय में काम करती है. जिसके कारण उसकी मां और पिता के बीच आए दिन झगड़े होते रहते हैं. नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया की तनावपुर्ण माहौल में वह और उसकी बहन पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. नाबालिग लड़की ने अपने पैरेंट्स के बीच सुलह कराने की गुहार लगाई थी.

 

नाबालिग बालिका की शिकायत के बाद पति-पति को फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया. जिसके बाद पता चला कि पति का अफेयर उससे बड़ी उम्र की महिला के साथ चल रहा है. महिला उसके ऑफिस में काम करती हैं. पति अपनी प्रेमिका के साथ रहना चाहते थे लेकिन पत्नी को ये मंजूर नहीं था. अंत में दोनों के बीच एक शर्त पर समझौता हुआ. पत्नी ने अपने फ्यूचर और बेटियों के भविष्य को सुधारने के लिए पति को पैसे लेकर छोड़ना स्वीकार कर लिया है.

देश में बर्ड फ्लू का अलर्ट, जानिए कौन सा राज्य कितना प्रभावित ?

राजस्थान में बर्ड फ्लू का खतरा चरम पर है, पर इसी बीच अब झारखंड़, हिमाचल और मध्य प्रदेश में भी बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है, जिसको लेकर सरकार ने यह अहम कदम उठाते हुए बर्ड फ्लू के खतरे के चलते अलर्ट जारी कर दिया है।

राजस्थान के जयपुर के झालावाड़ में बर्ड फ्लू से अबतक100 पक्षियों की मौत हो चुकी है, तो वहीं कोटा में 47, बारां में 72, पाली में 19 और जयपुर के जलमहल में 10 कौए समेत प्रदेश में 245 कौओं की मौत हो चुकी है, वहीं कौओं की मौत पर पशुपालन विभाग की टीम जांच करने झालावाड़ पहुंची और मौके पर पहुंचकर जांच टीम ने इलाके को सैनेटाइज कराया साथ ही मृत कौओं को प्रोटोकॉल के अनुसार गड्ढा खोदकर जला दिया गया ।


वहीं हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पोंग डैम सेंक्चुरी में 1700 प्रवासी पक्षियों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, पक्षियों की मौत के बाद अधिकारियों की चिंता बढ़ गई, वहीं अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न इलाकों के सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए हैं,
बता दे कि इंदौर में करीब 50 कौओं के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की आशंका है, वहीं इंदौर में तीन दिन पहले 50 कौओं के शव मिले थे जिसे लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया ।

ये भी पढ़ेंः कोरोना के बाद अब राजस्थान में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, जलमहल की पाल पर मरे हुए मिले 8 कौवे


राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद झारखंड ने भी अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं रांची के बिसरा एग्रीकल्चर कॉलेज के डॉक्टर सुशील प्रसाद ने बताया कि अभी तक झारखंड में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन पड़ोसी बंगाल से आने वाले पक्षी मुसीबत बढ़ा सकते हैं, साथ ही उनका कहना है कि अगर किसी भी मुर्गी पालक के यहां 10 से अधिक मुर्गी मरती है तो तुरंत वेटरनटी के डॉक्टर से संपर्क करें और उसकी जांच कराएं ।

शिवराज कैबिनेट का हुआ विस्तार, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

मध्य प्रदेश। शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। मंत्रियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई।  शपथ ग्रहण कार्यक्रम सादगी पूर्ण ढंग से राजभवन में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही मिनट में संपन्न हो गया।

विधायकों को मंत्री बनने के बाद अभी पूर्व के विभागों की ही जिम्मेदारी मिलेगी। सूत्रों के अनुसार, गोविंद सिंह राजपूत राजस्व और परिवहन, तुलसी सिलावट जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। ये दोनों ही विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं।

बता दें कि इन दोनों को पिछले साल 21 अप्रैल को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था, लेकिन तब वे विधायक नहीं थे। इसके चलते उन्हें पिछले साल तीन नवंबर में हुए 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से ठीक पहले संवैधानिक बाध्यता के कारण मंत्री के तौर पर छह माह पूरे होने से एक दिन पहले इस्तीफा देना पड़ा था।