जानिए 1 दिसंबर यानी आज क्या कहता है Google Doogle ?
कौन हैं इंजीनियर गेराल्ड जैरी लॉसन, जिन पर गूगल ने बनाया आज का डूडल

Google Doodle Game: आज गूगल, अमेरिकी कम्प्यूटर वैज्ञानिक गेराल्ड जैरी लॉसन के 82 वे जन्मदिन पर, डूडल बनाकर उनको याद कर रहा है. जैरी लॉसन को गेमिंग में दिए उनके योगदान के लिए याद किया जाता है. उन्होंने सबसे पहले वीडियो गेम कंसोल तैयार किया था.
बचपन से ही टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी
जैरी लॉसन का जन्म न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन में आज ही के दिन 1 दिसंबर, 1940 को हुआ था. उनकी बचपन से ही इलेक्ट्रॉनिक्स में रुचि थी. वो टीवी जैसे ख़राब उपकरणों को रिपेयर करने लग जाते थे. जल्द ही उन्होंने अपना एक रेडियो स्टेशन भी तैयार कर लिया था. उन्होंने क्वींस कॉलेज और सिटी कॉलेज ऑफ न्यूयॉर्क में पढ़ाई करने के बाद कैलिफ़ोर्निया के पालो आल्टो में अपने करियर की शुरुआत की थी.
वीडियो गेम ने दिलायी लोकप्रियता
1990 के दशक में गेमिंग की शुरुआत ने इंजीनियर गेराल्ड ‘जैरी’ लॉसन को पूरी दुनिया में पहचान दिलायी. उनका पहला कॉमर्शियल वीडियो गेम काट्रिज था. जिसे उन्होंने खुद डेवलेप किया था. वहीं दशक का अंत आते-आते सुपर मारियो, कॉन्ट्रा और डबल ड्रैगन जैसे खेलों को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज था और गेम घर-घर पहुंच चुके थे. वर्तमान में नई टेक्नोलॉजी के कारण, गेमिंग की दुनिया बहुत बड़ी हो चुकी है.
आज के समय में गेमिंग
आज अगर भारत में गेमिंग की बात करें तो, यहां गेमिंग में रुचि रखने वाले एक सप्ताह में औसतन 8.5 घंटे मोबाइल पर गेम खेलने में बिता रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 में देश में यूजर्स ने 15 अरब नए गेम डाउनलोड किए. इसके अलावा भारत में, पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल गेम खेला जाता है. इस समय भारत में लगभग 900 गेमिंग कंपनियां अपना कारोबार कर रही हैं.