Covid19: कोरोना को लेकर महाराष्ट्र में अलर्ट, नये वैरिएंट से क्यों मची है खलबली
महाराष्ट्र में कोविड-19 सब-वैरिएंट के 91 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह कोविड-19 ओमिक्रोन सब-वैरिएंट केपी.2 है जिसके कई देशों में मामले सामने आ रहे हैं ताजा आंकडे़ के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे में 51 और ठाणे में 20 मामले दर्ज किए गए हैं
Covid19: कोरोना वायरस दुनिया भर में कई लोगों को ऐसे जख्म दे गया है जो शायद दी इस जन्म में भर पाए कोरोना खथ्म तो हो हगाया है मगर पूरी तरहा से नहीं क्योंकि जैसे ही हम इसे भूलने लगते हैं वैसे ही हमारे सामने इसका एक नया वैरिएंट आकर खड़ा हो जाता है। हाल ही में ऐसा ही हुआ है।
दुनियाभर के कुछ देशों में कोरोना के 2 नए वैरिएंट्स अपना पैर पसार रहे हैं जिन्हें Flirt covid variants नाम दिया गया है। खबरों की मानें तो, पिछले सप्ताह तक अमेरिका में इसके 25 से 30% तक कोविड मामले इन्हीं दो वैरिएंट्स से जुड़े हुए हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि दुनिया में इसकी एक नई लहर देखने को मिल सकती हैमहाराष्ट्र में कोविड-19 सब-वैरिएंट के 91 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह कोविड-19 ओमिक्रोन सब-वैरिएंट केपी.2 है जिसके कई देशों में मामले सामने आ रहे हैं ताजा आंकडे़ के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे में 51 और ठाणे में 20 मामले दर्ज किए गए हैं
अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या नहीं बढ़ी
कोविड-19 ओमिक्रॉन सब वेरिएंट KP.2 का पहला मामला साल 2024 के पहले महीने में ही सामने आया था उसके बाद से मामलों में इजाफा होता गया और मार्च अप्रैल तक संख्या में काफी इजाफा हो गया हालांकि अभी इस संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या नहीं बढ़ी है इस नए सब वैरिएंट KP.2 के पुणे और ठाणे के अलावा, अमरावती और औरंगाबाद में सात-सात मामले सामने आए, जबकि सोलापुर में दो मामले और अहमदनगर, नासिक, लातूर और सांगली में KP.2 वैरिएंट का एक-एक मामला सामने आया
कोविड-19 ओमिक्रॉन के इस नए सब वेरिएंट को FLiRT का नाम दिया गया है। FLiRT में दो म्यूटेंट शामिल हैं जो KP.1.1 और KP.2 हैं आइए जानते हैं कि इन दोनों म्यूटेंट को मिलाकर कैसे इसे FLiRT नाम दिया गया दरअसल KP.2 से आया ‘FL’ फिर KP.1.1. से आया है, ‘RT’। एक तरफ FL, दूसरी तरफ RT और दोनों को अंग्रेजी के छोटे वाले i से जोड़कर FLiRT बना दिया गया है.
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट FLiRT का असर सबसे ज्यादा कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर हो सकता है ऐसे में इसके शिकार डायबिटीज, कैंसर जैसी बीमारियों से गुजर रहे लोग हो सकते हैं ऐसे में अगर आपको ऊपर बताए गए कोई भी लक्षण अपने शरीर में दिखते हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए। इसके साथ ही खांसी होने पर मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखे
अब इसके लझण भी हम आप को बता देते है
गला खराब होना, खांसी आना, नाक बंद होना या नाक बहना, थकावट, कमजोरी महसूस होना, सिर दर्द होना, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, ठंड लगने के साथ बुखार आना, स्वाद न आना इसके लक्षण है
FLiRT वेरिएंट का सबसे पहले अमेरिका में पता चला था वहां इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न माना है, इसका मतलब है कि यह घातक है और इसमें तेजी से फैलने की क्षमता है ऐसा माना जा रहा है कि इसमें वैक्सीन और इम्यूनिटी को चकमा देने की ताकत है। यानी इस पर वैक्सीन का फिलहाल कोई असर नहीं हो रहा है लेकिन अगर आप को बताए गए लक्षण लगते है दो ड़ॉ की सलहा लेना ना भूले