बिजली बिल दे रहा लोगो को झटका, बिजली बिल आया 122383 रूपए ?
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में साइकिल पंचर की दुकान का बिजली बिल आया उसे देखकर पूरे परिवार को तगड़ा झटका लगा है परिवार परेशान है.
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में साइकिल पंचर की दुकान का बिजली बिल आया उसे देखकर पूरे परिवार को तगड़ा झटका लगा है परिवार परेशान है कहते हैं अब इतना बिजली बिल कहां से जमा करेंगे
साईकिल पंचर की दुकान का बिजली बिल आया 122383 रूपए
पूरा परिवार हैरान परेशान अधिकारी दे रहे सुधार का आश्वासन छतरपुर जिले के इमलहा गांव में एक साईकिल पंचर की दुकान का जब एक माह का बिजली बिल 122383 रुपए आया जिसको देख गरीब दुकानदार और बिल की कीमत सुनने वाले लोगो के होश उड़ गए एक तरफ किसानों और उनके परिवार के ऊपर मौसमी आफत दूसरी तरफ नीचे विभाग की मार झेलनी पढ़ रही है जिसको देखते हुए प्रदेश के मुखिया किसानों के लिए प्रयास करते है प्रदेश के किसानों को आम जनों को किसी भी समस्याओं से जूझना ना पड़े लेकिन है क्या देखिए छतरपुर जिले में आम जनता कैसे परेशान होते नजर आ रहे हैं
साहब यहाँ बिजली से नहीं बिजली बिल दे रहा लोगो को झटका
छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र बमीठा विद्युत सेवा केंद्र क्षेत्र के इमलहा गांव में संतोष साहू पिता लखन साहू गाँव मे ही एक साईकिल पंचर की दुकान चलाते हैं दुकान का कनेक्शन संतोष साहू के नाम से है जिसमें एक माह का सवा लाख रुपए बिजली का बिल आ गया संतोष के पिता खेती किसानी करते है तो संतोष भी अपने पिता का घर के खर्च मे हाथ बटा कर अपने भाई बहनों की पढ़ाई और परिवार का भरण पोषण करने के लिए साइकिल पंचर की दुकान चलाता है गरीब किसान परिवार ने बताया पिछला बिल 2000 रुपए करीब आया था जो यहाँ वहा से कर्ज लेकर जमा कर दिया गया लेकिन जून माह का बिजली बिल 122383 रुपया आ गया जिससे दुकानदार हक्का बक्का रह गया और सोचने लगा की इतना बिल कैसे चुकाए संतोष ने ज़ब ये बात अपने घर मे जाकर सबको बताई तो सभी हैरान रह गए बताया गया जब मीटर रीडर जालम सिंह यादव से बात की गई तो वह सुधार के लिए उपभोक्ता से खर्चा पानी की बात करने लगा अब बिजली विभाग के निचले कर्मचारी की लापरवाही माने या फिर मीटर रीडर की लेकिन एक माह में लाखों रुपए बिजली का बिल आना आश्चर्यजनक है मामले में कनिष्ठ अभियंता बमीठा बी.के तिवारी का कहना है आपके द्वारा सुचना मिली है मामले को बिशेष रूप से संज्ञान मे लेकर सुधार करवाता कराया जाएगा!