मक्का पहुंचे शाहरुख खान… सफेद कपड़े और मास्क में दिखे ‘king khan’
वहां से एक पत्रकार ने कंफर्म किया है कि एक्टर उमराह करने के लिए मक्का पहुंचे हैं...

Shah Rukh Khan: एक्टर अपने आप में ही इतने पॉपुलर हैं कि वो हमेशा ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहते हैं. बीते दिन शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. बता दें कि एक्टर ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग खत्म की है. इसके बाद अब किंग खान की फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है. बता दें कि इन दिनों शाहरुख सऊदी अरब में हैं. वहां से एक पत्रकार ने कंफर्म किया है कि एक्टर उमराह करने के लिए मक्का पहुंचे हैं.
मक्का मदीने से वायरल हुई फोटोज
बता दें कि सऊदी अरब में शाहरुख खान मक्का मदीना पहुंचे हैं जहां वो उमराह करने गए थे. इन क्लिक्स में शाहरुख को पवित्र स्थान पर लोगों से घिरे हुए देखा जा सकता है. फोटोज के साथ उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे लोग बार बार देख रहे हैं. वीडियो में किंग खान पूरी तरह से एक सफेद रंग के कपड़े में नजर आ रहे हैं.
उमराह करने पहुंचे शाहरुख
वहीं, बीते दिन शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म डंकी के सऊदी अरब शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर लिया है. वीडियो में शाहरुख ने फिल्म के पूरे कलाकारों और टीम को भी धन्यवाद दिया. साथ ही शेयर किया कि यह इस देश में ‘प्यारी’ शूटिंग थी. उन्होंने सऊदी अरब के संस्कृति और फिल्म मंत्रालय को ‘शानदार स्थानों’ पर शूटिंग करने के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद शाहरुख मक्का की इस्लामी तीर्थयात्रा उमराह करने के लिए गए.