‘पराक्रम दिवस’ समारोह में नाराज हुईं ममता बनर्जी, कहा- बुलाकर अपमान करना गलत
'जय श्रीराम' के नारे लगाने से नाराज हो गईं सीएम ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में ‘‘जय श्री राम’’ के नारे लगाए जाने से नाराज हो गईं। उन्होंने भाषण देने से कार कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी को बुलाकर अपमान करना गलत बात है।
बता दें कि महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में पराक्रम दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने अपना भाषण शुरू भी नहीं किया कि तभी भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगा दिए, जिससे ममता बनर्जी नाराज हो गईं। इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने कार्यक्रम को संबोधित करने से भी कार कर दिया।
ममता बनर्जी ने कहा कि ये सरकतार का प्रोग्राम है, इसलिए ऐसे कार्यक्रम की अपनी एक प्रतिष्ठा होती है। ऐसे प्रोग्राम को पार्टी का प्रोग्राम बनाना गलत बात है। ऐसे किसी भी कार्यक्रम में किसी को बुलवाकर बेइज्जत नहीं करना चाहिए।