उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद सरकारी विद्यालयः अध्यापक उड़ा रहे हैं सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां

फिलहाल, पहले कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां अध्यापकों की मनमानी देखने को मिली है। समय से पूर्व स्कूल बंद करके आराम करने के मामले पर जब ज्यादा जोर दिया गया तो अपनी गलती मानते हुए माफी मांगने लगे।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 1 मार्च से स्कूल में बच्चों को बुलाने का निर्देश दिया गया था और साथ ही ये भी कहा गया था कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों को 1 मीटर की दूरी पर बैठाया जाये, साथ ही मुंह पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्थाएं होनी चाहिए। लेकिन मुरादाबाद में सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है।

दरअसल, मुरादाबाद के बिलारी तहसील के गांव पालनपुर विद्यालय में सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। अध्यापकों द्वारा 2.25 पर ही ताला लगाकर घर जाते हुए नजर आये। उसी गांव में कुछ मीडियाकर्मी रामकथा कवरेज के लिए जा रहे थे तो उन्हें स्कूल में एक अध्यापक ताला लगाते हुए नजर आए। मीडिया कर्मी को देख अध्यापक वापस आए और जब उनसे पूछा गया तो उन्हीं में से एक अध्यापक अभद्रता करने पर उतारू हो गया और कहने लगा कि आप कौन होते हो हमसे पूछने वाले?

फिलहाल, पहले कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां अध्यापकों की मनमानी देखने को मिली है। समय से पूर्व स्कूल बंद करके आराम करने के मामले पर जब ज्यादा जोर दिया गया तो अपनी गलती मानते हुए माफी मांगने लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button