जम्मू कश्मीर में 3 दिनों के अन्दर दूसरी टारगेट किलिंग…यूपी के मजदूरों की मौत
आतंकियों ने 3 दिन में टारगेट किलिंग की दूसरी वारदात को अंजाम दिया है...
DESK: काश्मीर में टारगेट किलिंग का मामला शांत होने का नाम नही ले रहा है। एक के बाद एक टारगेट किलिंग से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। आतंकियों नें यूपी के कन्नौज के रहने वाले 2 मजदूरों की हत्या कर दी है। आतंकियों ने 3 दिन में टारगेट किलिंग की दूसरी वारदात को अंजाम दिया है। आतंकियों नें मनीष कुमार, राम सागर की हैंड ग्रेनेड फेंककर हत्या कर दी।
कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गये मजदूर यूपी के कन्नोज के ठठिया थाना के दन्नापुरवा के निवासी बताए जा रहे हैं। मजदूर रामसागर और मनीष काम करने के लिए कश्मीर गए थे। घटना की जानकारी पर डीएम ने एसडीएम को दन्नापुरवा भेजा। कश्मीर डीएम से बात कर दोनों लोगों के शव मंगवाए गये हैं। मृतकों के परिवार की हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया है।
तीन दिनों के भीतर टारगेट किलिंग का यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले शोपियां के चौधरी गुंड इलाके में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जम्मू काश्मीर में टारगेट किलिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक टारगेट किलिंग के बाद कश्मीर पंडित और घाटी के अल्पसंख्यक वर्गों में काफी रोष है।