सिद्धार्थनगर : ITI कॉलेज में छात्र की सिर कटी लाश मिलने के मामले का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
नेपाल भागने की फिराक में थे तीनों आरोपी, पुलिस ने दबोचा
सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज में सिर कटी लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया।
पुलिस ने बताया की शुक्रवार को सूचना मिली की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सेमरी चौराहा स्थित पूर्वांचल बैंक के सामने से नेपाल भागने की फिराक में हैं और वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रेम प्रसंग और ब्लैकमेल करने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने बताया कि पिंटू पाल ने मृतक विकास को शराब पिलाने के बहाने शारदा बुक डिपो इटवा पर ले गए, जहां पर पहले से ही अतुल दुबे उसका इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद पंकज गौतम व पिंटू पाल मोटरसाइकिल से आए और चारों एक साथ ही एक ही बाइक पर बैठकर गए। तभी बीच में ये लोग शराब लेकर आईटीआई कॉलेज की छत पर चले गए। शराब पीने के बाद अतुल दुबे और पंकज गौतम ने विकास को पकड़ लिया और पिंटू पाल ने ब्लेड से विकास की गर्दन काट दी।
रिपोर्ट -रवीन्द्र कुमार कश्यप