Tag Archives: WEST BENGAL

बंगाल हिंसा : जांच करने पहुंची MHA की टीम ने राज्यपाल से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारणों की जांच के लिए गठित केंद्रीय गृह मंत्रालय के चार सदस्यीय दल ने शुक्रवार को कोलकाता में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। मंत्रालय के एक अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में गठित यह चार सदस्यीय दल बृहस्पतिवार को कोलकाता पहुंचा था।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय टीम की राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ करीब एक घंटे की लंबी मुलाकात हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, दल के सदस्यों ने राज्यपाल से मुलाकात से पहले राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक से सचिवालय में बृहस्पतिवार को मुलाकात की थी।

जांच टीम ने हिंसाग्रस्त दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में कुछ स्थलों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों तथा स्थानीय लोगों से मुलाकात की।  गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति पर राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है।

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि चुनाव के बाद हुई हिंसा में राज्य के विभिन्न हिस्सों में 16 लोगों की मौत हुई है। भाजपा का आरोप है कि टीएमसी के गुंडों ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की है, उसकी महिला सदस्यों पर हमले किए, घरों में तोड़फोड़ की और दुकानों को लूट लिया। हालांकि बनर्जी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि जिन क्षेत्रों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं वहां चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

बंगाल में हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय सख्त,  जांच के लिए 4 सदस्यों की टीम भेज गई बंगाल  

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय  ने बृहस्पतिवार को बड़ा कदम उठाया है। दरअसल गृह मंत्रालय ने बंगाल हिंसा को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए एक चार मेंबर्स की टीम को बंगाल भेजा है, जो हिंसा की जांच करेगी।

खबरों के अनुसार यह टीम हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी और साथ ही पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी करेगी। गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में यह टीम अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेगी।  बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य से रिपोर्ट भी तलब की थी और हिंसा को लेकर जानकारी मांगी थी।

केंद्रीय गृह सचिव अजयभल्ला ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को एक और पत्र भेजा जिसमें उनसे पूछा गया कि 3 मई को मांगी गई रिपोर्ट अब तक क्यों नहीं भेजी गई, और इसके साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर रिपोर्ट जल्दी नहीं जारी की गई तो इसे बहुत गंभीरता से लिया जाएगा।

बंगाल विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के साथ ही राज्य भर में भड़की हिंसा तब भी रूकने का नाम नहीं ले रही है जबकि ममता बनर्जी ने आज ही राज्य में तीसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया है।

राज्य से भाजपा के समर्थक जारी हिंसा के बीच पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं। इसको लेकर पहले ही गृह मंत्रालय एक्शन मोड में है। वह राज्य सरकार से इस मामले में रिपोर्ट भी तलब कर चुकी थी। लेकिन वहां से केंद्रीय गृह मंत्रालय को अभी तक कोई भी रिपोर्ट नहीं दी गई। जिसके बाद से एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सख्त तरीके से राज्य सरकार से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट की मांग की।

 

 

 

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी तीसरी बार बनीं सीएम, राजभवन में ली शपथ  

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद ममता बनर्जी ने बुधवार को एक बार फिर से राज्य की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री के तौर पर आज लगातार तीसरी बार राजभवन में शपथ ग्रहण किया। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को राज्यभवन में मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर भाजपा की तरफ से कोई नहीं पहुंचा है। जबकि भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को बुलाया गया था। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते यह शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादगी भरा रहा। भाजपा की तरफ से किसी के ना जाने को लेकर कहा जा रहा है कि, बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही हिंसा इसकी एक बड़ी वजह है।

वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि, मैं तीसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देता हूं। आशा है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा। हमारी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी।

पांच मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी, पार्टी नेताओं की बैठक में लिया गया फैसला

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी एक बार फिर से विधायक दल की नेता चुना गया है। आज शाम पार्टी नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने बताया कि ममता बनर्जी 5 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। खबर यह भी है कि 6 मई को बाकी नेता शपथ लेंगे। कोरोना महामारी के कारण शपथ समारोह को बिल्कुल साधारण रखा जाएगा।

आपको बताते चलें कि तृणमूल कांग्रेस ने  पश्चिम बंगाल में शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता अपने पास बरकरार रखी है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित अंतिम परिणाम के अनुसार पार्टी को 292 विधानसभा सीटों में से 213 पर जीत हासिल हुई है जो बहुमत के जादुई आंकड़े से भी अधिक है। वहीं, इस विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देने वाली भारतीय जनता पार्टी  77 सीटों पर विजयी रही है। राष्ट्रीय सेकुलर मजलिस पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ने वाली आईएसएफ को एक सीट मिली है तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत दर्ज करने में सफल रहा है।

ममता ने बंगाल के लोगों को कहा शुक्रिया, कोविड काल खत्म होने के बाद होगी बड़ी सभा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को मिली जीत के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे अंदाजा नहीं था कि कोविड के समय भी हमें इतने वोट मिलेंगे। सबने हमें वोट दिया, यह बड़ी बात है।

ममता बनर्जी ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं, आप लोग कोविड के समय कोई विजय जुलूस न करें। कोविड काल खत्म होने के बाद ब्रिगेड ग्राउंड में एक बड़ी सभा करेंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के लोगों को बधाई। मेरे छोटे भाई ने खेला होबे का नारा दिया था, वह सच हुआ। मेरी पहली प्राथमिकता कोविड है। कोविड की वजह से मुझे तुरंत काम शुरू करना होगा और मैं कर रही हूं।

इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर सहयोग ना करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने गलत व्यवहार किया। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ममता ने यह वादा किया कि पूरे राज्य के लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वह ये मांग करती हैं कि देश के 140 करोड़ लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाए।

 

TMC कार्यकर्ताओं का तांडव, BJP का दफ्तर फूंका, जमकर की तोड़फोड़ 

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलती हुई दिख रही है। अभी तक के रुझानों में टीएमसी 216 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी के खाते में 75 सीटें जाती हुई दिख रही हैं। पार्टी की जीत पर टीएमस के कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरामबाग में बीजेपी का दफ्तर फूंक दिया गया। यहां टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर तांडव किया।

आपको बता दें कि इससे पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर हंगामे की कोशिश की। इस बीच चुनाव आयोग ने सभी चार राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्य सचिवों के कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, पश्चिम बंगाल में जीत के बाद पहली बार सामने आईं ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने ‘जय बंगला’ का नारा लगाकर कहा कि अभी जीत का जश्न नहीं मनाएंगे। साथ ही उन्होंने समर्थकों से अपील की कि अभी कहीं भी कोई विजय जुलूस नहीं निकालें।

 

पश्चिम बंगाल : नंदीग्राम में बड़ा उलटफेर, सुवेंदु अधिकारी ने ममता को हराया

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में टीएमसी को बहुमत हासिल हो चुका है। लेकिन नंदीग्राम सीट जो यहां की सबसे हाईप्रोफाइल सीट मानी जा रही थी वहां पर बड़ा खेला हो गया। यहां ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी ने 1622 वोटों से ममता को हराया दिया है।

ममता ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और उन्होंने कहा कि नंदीग्राम को भूल जाइए पूरे पश्चिम बंगाल के नतीजों को देखिए कैसी प्रचंड जीत पार्टी को मिली है। हालांकि इसके पहले खबर आ रही थी ममता ने यह सीट 1200 वोट के अंतर से जीत ली है।

बता दें कि वोटों की गिनती के दौरान नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच गजब की टक्कर देखने को मिली। मतगणना के दौरान कभी बनर्जी आगे तो कभी सुवेंदू अधिकारी लेकिन आखिरी राउंड की काउंटिंग में पासा पलटा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को नंदीग्राम सीट से हार गईं।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- बंगाल में बनेगी बीजेपी की सरकार, मुझे है पूरा भरोसा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य में भाजपा की सरकार बनने का भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि शाम होने तक हम जादुई आंकड़ें को पार कर जाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा जारी है।

खबर लिखे जाने तक बंगाल में TMC अच्छी खासी बढ़त बनाए है। बीजेपी को सैकड़ा छूने में भी मुश्किल हो रही है। विजयवर्गीय ने कहा है कि डाक मत पत्रों गिनती से मिल रहे शुरुआती रुझान चुनावी नतीजों की ओर इशारा नहीं करते हैं। शुरुआती रुझानों में टीएमसी लगातार बीजेपी पर बढ़त बनाए हुए है।

बता दें कि पांचों राज्यों में से सबसे ज्यादा खास पश्चिम बंगाल का चुनाव माना जा रहा था। बीजेपी चुनाव से महीनों पहले ही राज्य में खासी सक्रिय हो गई थी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार राज्य के दौरे कर रहे थे।

 

 

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, मतगणना के बाद विजय जुलूसों पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि 2 मई से विधानसभा चुनाव की जीत के जश्न पर पाबंदी होगी। यानी पश्चिम बंगाल, केरल सहित जिन 5 राज्यों में चुनाव हुए हैं, उनके नतीजे 2 मई को आने वाले हैं। लेकिन काउंटिंग शुरू होने के बाद राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के बाद जश्न, रैली, विजय जुलूसों इत्यादि नहीं निकाल पाएंगी। चुनाव के बाद की इन सारी गतिविधियों पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगा दिया है।

बता दें कि तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं तो वहीं पश्चिम बंगाल में अभी एक चरण के लिए वोटिंग होनी है। इन सभी राज्यों में हुए वोटिंग के नतीजे 2 मई को आएंगे। ऐसे में कोरोना का प्रसार भी देश में काफी तेजी के साथ देखा जा रहा है। जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने मतगणना के दिन या फिर उसके बाद होने वाले विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है।

कोरोना का संकट पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है। इस बीत हो रही चुनावी रैलियों को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे। बता दें कि बंगाल में सातवें चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी रैलियों, रोड शो और पद यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था, राजनीतिक दलों से वर्चुअल सभाएं करने की अपील की थी।

बंगाल विधानसभा चुनाव : 7वें चरण का मतदान संपन्न, जानिए कितने प्रतिशत पड़े वोट     

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान सुचारू रूप संपन्न हो गया। शाम साढ़े पांच बजे तक करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लम्‍बी कतारें देखने को मिलीं। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम साढे छह बजे तक जारी रहा। इस चरण में पांच जिलों की 34 सीटों के लिए आज वोट डाले गए। बता दें कि राज्य में कुल आठ चरण में चुनाव हो रहे हैं।

इस बीच, विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान आज शाम समाप्‍त हो गया। राज्य में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के  मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद शेष चरण में प्रचार अभियान काफी हद तक वर्चुअल माध्‍यम से हुआ। कोविड की स्थिति के मद्देनजर, सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव क्षेत्रों में बड़ी रैलियां और जनसभाएं आयोजित नहीं करने का फैसला किया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसम्‍पर्क किया और नुक्‍क्‍ड़ बैठकें कीं।

इससे पहले, निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों के शेष चरणों के लिए अभियान के समय को कम करने का फैसला किया था। आयोग ने मतदान से 48 घंटे की बजाय 72 घंटे पहले प्रचार अभियान की अवधि बढ़ायी और परिणाम स्‍वरूप  अंतिम चरण का प्रचार अभियान आज शाम समाप्त हो गया।

आठवें चरण में चार जिलों की 35 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। मतगणना 2 मई को एक साथ की जाएगी।इस बीच, समसेरगंज और जांगीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के संबंध में जारी ताजा अधिसूचनाओं के अनुसार इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 16 मई को मतदान होगा तथा चुनाव की प्रक्रिया 21 मई तक पूरी हो जाएगी।