Tag Archives: WEST BENGAL

बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी, जानिए अब तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठें चरण के मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी है। 4 जिलों की 43 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। इस चरण में 27 महिलाओं समेत कुल 306 उम्मीदवार मैदान में हैं।

पश्चिम बंगाल में आज छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से 180 सीटों पर मतदान पहले ही संपन्न हो चुका है। इस चरण के 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 10 हजार 897 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तीन सौ छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों के कारण निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार समाप्त करने की अवधि बढाकर 72 घंटे कर दी है। मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू होकर और शाम साढे छह बजे तक चलेगा।

भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सभी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस ने 12 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 23 उम्मीदवारों को खड़ा किया है। चुनाव आयोग ने कल कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइज़र और मास्क लगाए लोगों को ही मतदान करने की अनुमति होगी। यदि किसी व्यक्ति का तापमान निर्धारित से अधिक होता है तो उसे टोकन दिया जाएगा और मतदान के अंतिम घंटे में वोट देने के लिए कहा जाएगा।

 

आसनसोल में PMMODI ने भरी हुंकार, कहा- दीदी की आंखों पर चढ़ा हुआ है अहंकार का पर्दा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में जो सरकारें रहीं, उनके कुशासन ने आसनसोल को कहां से कहां पहुंचा दिया। जहां लोग चाकरी के लिए आते थे, आज यहां से लोग पलायन हो रहे हैं। मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने यहां हर तरफ माफिया राज पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि जहां लोग चाकरी के लिए आते थे, आज यहां से लोग पलायन कर रहे हैं। इस चुनाव में आपका एक वोट सिर्फ टीएमसी को साफ नहीं करेगा बल्कि आपका एक वोट यहां से माफिया राज को भी साफ करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी ने बीते 10 सालों में विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया है। दीदी विकास के हर काम में दीवार बनकर खड़ी हो गईं हैं। केंद्र सरकार ने 5 लाख के मुफ़्त इलाज की सुविधा दी तो दीदी दीवार बन गईं, केंद्र ने शरणार्थियों की मदद के लिए कानून बनाया तो दीदी इसका भी विरोध करने लगीं।

पीएम मोदी ने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ, उस पर कल एक ऑडियो टेप आपने सुना होगा। 5 लोगों की दुखद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रही हैं, ये इस ऑडियो से सामने आता है। इस ऑडियो में कूचबिहार के टीएमसी नेता को कहा जा रहा है कि मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो।

उन्होंने कहा कि दीदी, वोट बैंक के लिए कहां तक जाएंगी आप? सच्चाई ये है कि दीदी ने कूचबिहार में मारे गए लोगों की मृत्यु से भी अपना सियासी फायदा करने की सोची। शवों पर राजनीति करने की दीदी को बहुत पुरानी आदत है।

इसके अलावा उन्होने कहा कि कोरोना पर पिछली दो बैठकों में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं। मां गंगा की सफाई के लिए देश में इतना बड़ा अभियान शुरू हुआ लेकिन दीदी उससे संबंधित बैठक में भी नहीं आईं।

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी की आंखों पर अहंकार का पर्दा चढ़ा हुआ है। दीदी की राजनीति सिर्फ विरोध और गतिरोध तक सीमित नहीं है बल्कि दीदी की राजनीति प्रतिशोध की खतरनाक सीमा को भी पार कर गई है। बीते 10 साल में बीजेपी के अनेक कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है।

 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : 5वें चरण के लिए मतदान जारी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान आज  (शनिवार) सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मतदान साढ़े छह बजे तक जारी रहेगा। पश्चिम बंगाल में इस चरण में 39 महिलाओं समेत 319 उम्मीदवार 6 जिलों में 45 विधानसभा सीटों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एक करोड़ 12 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही आंध्र प्रदेश के तिरूपति और कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा नौ राज्यों के 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

इसके लिए 15 हजार 7 सौ 89 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी सभी 45 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने 42 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। कांग्रेस, वाम मोर्चा और उनकी सहयोगी इंडियन सेक्यूलर फ्रंट एक साथ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चुनाव लड़ रही है।

बहुजन समाज पार्टी ने 32 उम्मीदवार खड़े किए हैं, सीपीआई (एम) ने 25 कांग्रेस ने 11, एआईएफबी ने 2 और आरएसपी, एनपीपी और सीपीआई ने एक-एक उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि 83 निर्दलीय के साथ अन्य़ 76 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में आठ चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं।

वहीं, कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने एक हजार पांच सौ की बजाय प्रति एक हजार मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया है। कोविड-19 संक्रमित या कोविड 19 के संक्रमण की आशंका वाले मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की गई है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरिज आफताब ने कल कोलकाता में कोविड 19 महामारी के दौरान चुनाव प्रचार से संबंधित मुद्दों पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग द्वारा तय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने पर सहमति व्यक्त की। कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाकी बचे तीन चरणों के लिए चुनाव प्रचार के समय में कमी की है। इन तीन चरणों में चुनाव प्रचार मतदान से 72 घंटे पहले ही समाप्त हो जाएगा। आयोग ने शाम सात बजे से सुबह 10 बजे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है।

इसके अलावा आज पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश के तिरूपति और कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। साथ ही नौ राज्यों के 12 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस उपचुनाव में राजस्थान की तीन, कर्नाटक की दो और गुजरात, झारखंड, मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र, मिजोरम, तेलंगाना और उत्तराखंड की एक-एक विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है।

ओ़डिशा के पीपली विधानसभा सीट का उपचुनाव कांग्रेस उम्मीदवार अजीत मंगाराज की मृत्यु के बाद स्थगित कर दिया गया है और नागालैंड की नोकसान विधानसभा सीट से एकमात्र उम्मीदवार एच चौबा चांग को निर्विरोध चुन लिया गया था। मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा सीट, गुजरात के मोडवा हडक सीट, महाराष्ट्र के पंधरपुर विधानसभा सीट, राजस्थान की राजसमंद, सूजनगढ़ और सहारा विधानसभा सीट सहित कुल 12 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।

 

 

West Bengal : गृह मंत्री अंमित शाह ने किया वादा, CAA के तहत मतुआ और नामशूद्रों के दी जाएगी नागरिकता

पश्चिम बंगाल के तेहट्टा पहुंच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर बड़ा बयान दिया है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत निश्चित है। उन्होंने दावा किया है कि मतुआ (Matua), नामशूद्र और ऐसे समुदायों को नागरिकता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने राज्य में घुसपैठ का भी मुद्दा उठाया।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आज बंगाल के नए वर्ष की आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। हम नए वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं और 2 मई को दीदी की विदाई के साथ ही सोनार बांग्ला के नए युग में भी प्रवेश करने वाले हैं।  इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा ‘राहुल बाबा बीजेपी के डीएनए के बारे में पूछते हैं। मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि. D- डेवलपमेंट, N- नेशनलिज्म,  A- आत्मनिर्भर भारत.’

घुसपैठ के मुद्दे पर शाह ने कहा ‘घुसपैठ करने वाले हमारे युवाओं की नौकरियां और गरीबों का खाना ले जाते है। अगर बंगाल में घुसपैठ नियंत्रित नहीं हुआ, तो यह केवल बंगाल ही नहीं पूरे देश के लिए खतरा होगा।  उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी नागरिकता के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा ‘क्या मतुआ, नामशूद्र और ऐसे दूसरे समुदायों को नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए। दीदी कहती हैं कि वे जब तक सत्ता में रहेंगी, तब तक उन्हें नागरिकता नहीं मिलेगी।  उन्होंने सीएए के तहत इन समुदायों को नागरिकता देने का वादा किया है। गृह मंत्री शाह ने कहा कि जैसे ही हम सत्ता में आएंगे, तो जल्द से जल्द बीजेपी ऐसे समुदायों को सीएए के अंतर्गत नागरिकता देगी।

चुनाव आयोग ने दिलीप घोष के प्रचार पर क्यों लगाया 24 घंटे का प्रतिबंध,  जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर  

चुनाव आयोग ने बृहस्तिवार को पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिए बैन लगा दिया है। दिलीप घोष पर यह प्रतिबंध 15 अप्रैल की शाम सात बजे से 16 अप्रैल की शाम सात बजे तक लागू रहेगा।

बका दें कि चुनाव आयोग ने कूच बिहार की घटना पर दिए गए बयान  को लेकर यह कार्रवाई की है।  दरअसल कूच बिहार के सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण के मतदान के दौरान सीआईएसएफ के जवानों से कुछ लोगों द्वारा “राइफलें छीनने की कोशिश” करने के बाद केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गई थी।

मामले को लेकर दिलीप घोष ने 11 अप्रैल को कहा था कि अगर “सीतलकूची में मारे गए शरारती लड़कों की तरह” किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो तो विधानसभा चुनावों के अगले चरण में भी कूचबिहार की तरह हत्याएं हो सकती हैं। दिलीप घोष के इस बयान के बाद से राजनीतिक बयानबाजी बढ़ गई थी। जिसको ध्यान में रखकर चुनवा आयोग ने दिलीफ घोष चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिए बैन लगा दिया।

 

West Bengal :  रैलियों में Corona प्रोटोकॉल के उल्लघंन पर EC सख्त, बुलाई सर्वदलीय बैठक

पश्चिम बंगाल में चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं में उमड़ती भीड़ और कोविड प्रोटोकॉल के हो रहे उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने 16 अप्रैल यानी शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक    बुलाई है।

इस बैठक में जनसभाओं में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में एडीजी ( कानून-व्यवस्था) जगमोहन और स्वास्थ्य सचिव स्वरूप निगम को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि एक दिन पहले कलकत्‍ता हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग की खिंचाई करते हुए कहा था कि वह यह सुनिश्चित करे कि राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार और रैलियों में कोरोना से जुड़े नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। कलकत्‍ता हाईकोर्ट की इस खिंचाई के बाद चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है।

दरअसल सूबे में चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों की ओर से आयोजित चुनावी जनसभाओं में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। साथ ही प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए सभी जिलाधिकारियों से राजनीतिक कार्यक्रम में कोरोना की स्थिति पर नजर रखने को कहा है।

चुनाव आयोग ने ‘दीदी’ पर कसा शिकंजा, अब 24 घंटे नहीं कर पाएंगी प्रचार

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 12 अप्रैल की रात 8 बजे से 13 अप्रैल की रात 8 बजे तक किसी भी तरह के प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बैन का यह आदेश ममता बनर्जी पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।  ऐसे में अब ममता बनर्जी 24 घंटे के लिए किसी भी प्रचार अभियान में भाग नहीं ले पाएंगी।

बता दें कि मुस्लिम वोटर्स से वोट बंटने ना देने की अपील और महिलाओं से सुरक्षाबलों का घेराव करने की सलाह को लेकर ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने दो नोटिस जारी किए थे। ममता के जवाब से असंतुष्ट चुनाव आयोग ने उन पर यह कार्रवाई की है।

बताते चलें कि बीते रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि शोक संतप्त परिवारों से उन्हें मिलने से रोकने के लिए केवल प्रतिबंध लगाया गया था। मुख्यमंत्री ने पहले ही सीतलकुची जाने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा था कि, “सीतलकुची में जो कुछ हुआ है।  वह पूरी तरह नरसंहार है और उसके बाद आयोग जो कर रहा है वह अविश्वसनीय है। पहले  उन्होंने लोगों को मार दिया है और अब वे सभी सबूतों को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। वे केवल भाजपा को संतुष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। यह प्रतिबंध केवल मुझे शोक संतप्त परिवारों से मिलने से रोकने के लिए है।

छापेमारी करने बंगाल गए बिहार के दरोगा की हत्या

बंगाल सीमा पर छापेमारी करने गए बिहार के किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार अपनी टीम के साथ किशनगंज से सटे बंगाल के बनतापारा में शुक्रवार देर रात चोरी के केस में छापेमारी करने गए थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किशनगंज सदर के थाना प्रभारी अश्विनी कुमार सदर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना की जांच के क्रम में एक आरोपी को पकड़ने ढेकसारा के पास एक गांव गए थे। यहां के लोगों ने चोरी के आरोपी का घर पश्चिम बंगाल के पांतापाड़ा बता दिया, जिसके बाद वो वहां पहुंच गए।

पुलिस की टीम जैसे ही गांव में पहुंची, लोगों ने उन्हें घेर लिया। आसपास के लोग भी वहां जमा हो गये। इतने में पुलिस टीम भी अपने को बचाने में जुट गई। लोगों के हमले में मौके पर ही थाना प्रभारी की मौत हो गई। पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुरेश कुमार चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पुलिस अधिकारी पूर्णिया के जानकीनगर के रहने वाले थे। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है। चौधरी ने बताया कि आारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सिलीगुड़ी में PMMODI ने भरी हुंकार, कहा- बंगाल में नहीं चलने देंगे ‘दीदी’ की मनमानी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आज चौथे दौर के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ है, वो बहुत दुखद है। जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों में बौखलाहट हो रही है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ बंगाल की धरती ने आज ऐलान कर दिया कि टीएमसी सरकार जा रही है और बीजेपी सरकार आ रही है। बंगाल में नववर्ष शुरू होने वाला है। बंगाल में बीजेपी की जीत होने जा रही है। भारी संख्या में हो रहे मतदान आसोल परिवर्तन के लिए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं दीदी, TMC, उनके गुंडों को साफ-साफ कह देना चाहता हूं। दीदी और TMC की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी। मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। दीदी ये हिंसा, लोगों को सुरक्षा बलों पर आक्रमण करने के उकसाने के तरीके, चुनाव प्रक्रिया में रोड़े अटकाने के तरीके आपको नहीं बचा पाएंगे। आपके 10 साल के कुकर्मों से ये हिंसा आपकी रक्षा नहीं कर सकती है।

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी आप बंगाल के लोगों की भाग्य विधाता नहीं हैं, बंगाल के लोग आपकी जागीर नहीं हैं। बंगाल के लोगों ने तय कर दिया है कि आपको जाना ही होगा। बंगाल की जनता आपको निकाल कर ही दम लेने वाली है। आप अकेली नहीं जाएंगी, आपके पूरे गिरोह को जनता हटाने वाली है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया में एक वीडियो देखा जिसमें दीदी के करीबी, बंगाल के टूरिज्म मिनिस्टर और यहां पास के विधायक लोगों को धमका रहे थे। उन्होंने कहा कि BJP को वोट दिया तो लोगों को उठाकर बाहर फेंक दिया जाएगा। ये सब कुछ कैमरे में कैद है, ये गुंडागर्दी खुलेआम है। पीएम मोदी ने कहा कि दीदी अपनी रैलियों में अपने छप्पा भोट गैंग को ट्रेनिंग देने लगी हैं कि सुरक्षा बलों का घेराव कैसे करना है, कैसे उनको पीटना है और कैसे बूथ पर हमला करना है। देश के बहादुर सुरक्षा बल आतंकवादियों, नक्सलियों से नहीं डरते तो आपके पाले-पोसे गुंडों और आपकी धमकियों से डरेंगे क्या?

प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी और TMC के नेताओं की सोच क्या है ये अब खुलकर सामने आ रहा है। एक वीडियो सामने आया है जिसमे दीदी की करीबी एक नेता ने अनुसूचित जाति के लोगों का बहुत बड़ा अपमान किया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में जो अनुसूचित जाति है, वो समुदाय भिखारियों की तरह व्यवहार करती है।

चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को फिर थमाया नोटिस, CRPF जवानों को लेकर दिया था बयान

नई दिल्ली। सीआरपीएफ पर पक्षपात का आरोप लगाने वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को एक और नोटिस भेजा है। इससे पहले आयोग ने ममता बनर्जी को ‘मुस्लिमों के एकजुट हो जाने’ वाले बयान पर नोटिस भेजा था।

वहीं, दूसरे नोटिस में चुनाव आयोग ने ममता के उन बयानों का जिक्र किया है, जिसमें वह केंद्रीय सुरक्षा बलों के रोल पर सवाल उठा रही हैं। दरअसल ममता बनर्जी ने पहले मतदाताओं और अपने समर्थकों से कहा था कि वो सीआरपीएफ टीम का घेराव करें। क्योंकि उन्हें शक है कि सीआरपीएफ टीम उनके समर्थकों को मत देने से रोक रही है इसके साथ ही एक महिला के साथ बदसलूकी के केस भी उठाया। बता दें कि ममता बनर्जी ने यह आरोप, कूच बिहार जिले में एक रैली को संबोधित करने के दौरान लगाया था।