BusinessLatest NewsTop News

नहीं मिल रहा है ट्रेन का कन्फर्म टिकट, तो जियो के इस एप से परेशानी होगी दूर

भारतीय टेलीकॉम इड्रष्टी में तीन सबसे बड़ी टेलीकॉम खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा है, जिनमें से सबसे उपर टेलीकॉम खिलाड़ी रिलायंस जियो है

भारतीय टेलीकॉम इड्रष्टी में तीन सबसे बड़ी टेलीकॉम खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा है, जिनमें से सबसे उपर टेलीकॉम खिलाड़ी रिलायंस जियो है, जो अपनी किफायती योजनाओं को लौगो तक पहुंचने के लिए जाना जाता है। देश भर में Jio के 46 करोड़ से ज्यादा Users हैं लेकिन आज हम Jio Rail ऐप के बारे में बात करेंगे, जिससे यूजर्स कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक करने की सेवा का लाभ उठा सकते है Jio Rail App को 2019 में लॉन्च किया गया था, और यह अपने उपयोगकर्ताओं को भारतीय रेलवे के लिए कई सुविधाएं प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

बैसे टेलीकॉम कंपनी जियो ने मार्केट में आते ही धूम मचा दी थी. और साथ ही कंपनी अपने यूजर्स के लिए लगातार नई सर्विसेज लेकर आती रहती है. कंपनी की तरफ से साल 2019 में एक ऐप लॉन्च किया गया था, जिसका नाम है Jio Rail App जो कि ट्रेन टिकट बुक करने के काम आता है और लोगों की कंफर्म ट्रेन टिकट दिलाने में हेल्प करता है

Jio Rail App को सिर्फ जियो फोन यूज करने वाले ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप में आपको बहुत सी खास सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन सबसे खास चीज ये है अगर आप JIO USERS है तो आपको टिकट बुकिंग के लिए दूसरी जगह नही जाना पड़ेगा… इसी ऐप में आपको सबकुछ मिल जायेगा, जिसमें टिकट बुक से लेकर पीएनआर स्टेटस चेक करना हर तरह कि चीज शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताविक इस ऐप को लेकर जियो ने IRCTC के साथ समझौता भी किया हुआ है.

आपके जहन में सबसे पहला सवाल यही आएगा कि इसमें रेल टिकट कैसे बुक करना है? बुकिंग के लिए सबसे पहले आपको Jio Rail Appडाउनलोड करना होगाऐप इंस्टाल होने के बाद आपको अपना Jio Phone नंबर डालकर OTP कंफर्म करना होगा। अकाउंट बनने के बाद आपको स्टेशन चुनना है यानी किस स्टेशन से लेकर आपको किस स्टेशन तक ट्रेवल करना है
इसके बाद आपको डेट का चुनाव करना है. ये सब चुनने के बाद आपको ट्रेन और सीट भी चुननी होगी. डिटेल्स देने के बाद पेमेंट करके ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं।

बुकिंग के अलावा आपको इस ऐप में कई सारी सुविधाएं मिलने वाली हैं, जैसे इसमें आपको PNR Status की जानकारी भी मिल जायेगी. इसका मतलब यह है कि आपको ट्रेन का समय से लेकर हर जानकारी मोबाइल पर मिल जाएगी. पीएनआर के लिए आपको पहले टिकट बुक करनी होगी, जिसके बाद आप आसानी से सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.सबसे जरुरी बात ये है कि Jio Rail ऐप की मदद से यूजर टिकट बुक करने के साथ ही कैंसिल भी कर सकते हैं. साथ ही रेल टिकट बुकिंग का भुगतान करने के लिए यूजर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड को भी यूज में ला सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button