उत्तराखंड : खाद्य विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप
गौला रोड स्थित कई दुकानों पर टीम ने मारा छापा
लालकुआं। होली के त्योहार के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने आज शहर में किराना की कई दुकानों पर छापेमारी की।
बता दें कि खाद विभाग द्वारा हर बार त्योहारों के अवसर पर मिठाई एवं किराना की दुकानों पर खाद्य सामग्रियों की जांच की जाती है, जिसके चलते आज गौला रोड स्थित दुकानों पर छापेमारी की गई।
छापेमारी को दौरान कटियार किराना स्टोर पर एक्सपायरी डेट का माल सेल काउंटर पर रखा पाया गया। दुकान के लाइसेंस भी नहीं होने पर फूड इंस्पेक्टर राकेश टम्टा ने सैंपल लेकर चालान काट दिया।
फूड इंस्पेक्टर टम्टा ने बताया की त्योहारों के मद्देनजर यह छापेमारी की जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं तक शुद्ध और अच्छी खाद्य वस्तुएं पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि अभी कई बार छापेमारी की जाएगी। कुछ जगहों पर एक्सपायरी डेट का माल पाया गया है और बगैर लाइसेंस के उन दुकानों का चालान काट दिया गया है।
रिपोर्ट- भूपेंदर सिंह पन्नू