उधमसिंह नगर। गंगाराम मर्डर केस का पुलभट्टा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने हत्योरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ राजू पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम अजीतपुर थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर के रूप में हुई।
बता दें कि 21 फरवरी को थाना पुलभट्टा अंतर्गत ग्राम अजीतपुर में गंगाराम राठौर (60) की सोते समय गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। मामले में गंगाराम के बेटे नंदकिशोर ने पुलिस को तहरीर देकर अपने गांव के ही एक परिवार के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दरिज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जिसके बाद पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकुमार उर्फ राजू पूर्व में भी मारपीट के मामले में भागकर आस-पास के गांव में छुप गया था जिसको आधार मानते हुए पुलभट्टा पुलिस द्वारा छोटी-छोटी टीमें बनाकर गांव गांव जाकर राजकुमार उर्फ राजू की फोटो लोगों को दिखाई गई।
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर राजकुमार उर्फ राजू को पुलभट्टा पुलिस ने ग्राम सकरस बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
रिपोर्ट -मनीष सिडना