उत्तराखंड : नई सड़क टूटने से ग्रामीणों में रोष, प्रदर्शन कर जताया विरोध
सड़क बनने के 15 दिन बाद ही उखड़ने लगा है डामर
उत्तराखंड। खटीमा में 15 दिन पहले बन कर तैयार हुई चांदा भुडरिया रोड टूटनी शुरू हो गई है। एक किलोमीटर लंबी चांदा भूड़रिया में बनी सड़क, जहां बीस लाख की लागत से बनकर तैयार हुई है। लेकिन 15 दिन के अंदर ही उसका डामर उखड़ने लगा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में सड़क निर्माण कराने वाली संस्था के खिलाफ आक्रोश दिख रहा है।
खटीमा ब्लॉक के ग्राम चांदा भुरड़िया में सड़क बनने के मात्र 15 से 20 दिन में ही जहां सड़क में पड़ा डामर उखड़ने लगा है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने ठेकेदार व निर्माणदायी संस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने बगैर पत्थर के ही मिट्टी के ऊपर डामर बिछा दिया है, जिससे सड़क बनने के 15 दिन बाद ही टूटने लगी है।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात से पहले सड़क का ये हाल है तो बरसात के बाद क्या हाल होगा। चांदा भुरड़िया की ग्राम प्रधान द्रोपदी देवी ने कहा कि सड़क निर्माण बहुत ही घटिया तरीके से किया गया है। ऐसी घटिया सड़क बनने से अच्छा तो पहले गांव की सड़क पर पड़ा खड़ंज्जा ही सही था। प्रधान ने घटिया सड़क निर्माण की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट- अशोक सरकार