उत्तराखंड : अस्पताल की लापरवाही से गई महिला की जान, अस्पताल में हंगामा
अस्पताल प्रशासन पर लगाया इलाज में लापरवाही को आरोप

कालाढूंगी। उत्तराखंड के कालाढूंगी समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को सही उपचार और डॉक्टर के गलत व्यवहार को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता ने बुधवार को अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
बता दें कि ग्रामीण व मृतक की दोनों बेटियों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बह अपनी मां को उपचार के लिए कालाढूंगी अस्पताल लाई थी। जानकारी के अनुसार देवलचोड़ निवासी पुष्पा देवी का स्वास्थ्य खराब हुआ तो उनको कालाढूंगी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था ।
जिसमे उनकी ऑक्सीजन की कमी हुई तो डॉक्टर अमित मिश्रा ने कोरोना की जांच रिपोर्ट के बाद ही एडमिट करने की बात कही जिनमे उनका ऑक्सीजन लेवल कम होता चला गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा बताया गया कि उनका स्वास्थ्य और बिगड़ता चला गया।
तब भी डॉक्टर ने उन्हें ऑक्सीजन नहीं दिया और ना ही कहीं रेफर किया गया। किसी तरह उनको हलद्वानी के सुशीला तिवाड़ी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है ,कि अगर उनको कालाढूंगी अस्पताल में ऑक्सीजन मिल जाती तो शायद उनकी जान बच जाती।
रिपोर्ट – मुकेश छिमवाल