#बकरा ईद के त्यौहार व कावड़ यात्रा को लेकर जमीयत उलेमा के शहर काज़ी ने सभी औपचारिकताओं को जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन के रूप में सौंपा#
#बकरा ईद के त्यौहार व कावड़ यात्रा को लेकर जमीयत उलेमा के शहर काज़ी ने सभी औपचारिकताओं को जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन के रूप में सौंपा#
जैनुल राशिदिन,शहर काजी मेरठ—आपको बता दें जमीयत उलेमा द्वारा कलेक्ट्रेट पर अपनी आवाम के साथ पहुंचा जिलाधिकारी महोदय से कुर्बानी के त्यौहार पर क्षेत्र में सभी व्यवस्थाओं को लेकर पत्र के रूप में ज्ञापन दिया गया इस पर शहर काजी ने बताया कि ईद का त्यौहार पर कुर्बानी को लेकर कई प्रकार की समस्या मैं आने को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि कुर्बानी के समय पूरे दिन क्षेत्र में पानी की व्यवस्था और लाइट की व्यवस्था की जाए जिससे सड़कों पर कुर्बानी की गंदगी ना फेल सके और मस्जिदों में 1000 लोगों के नमाज पढ़ने की भी अनुमति दी जाए जिससे प्रत्येक मस्जिद में 200 200 लोग ईद की नमाज अता कर सकें साथ ही सरकारी ने बताया कि जिस प्रकार ईद के त्यौहार से पहले कावड़ यात्रा को शासन द्वारा हरी झंडी दी गई है उसी के संदर्भ में क्षेत्र में एडमिनिस्ट्रेशन सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस फोर्स का इंतजाम करें और जिस मुस्लिम इलाके से कांवरियों का जत्था निकलेगा वहां पर अलग से पुलिस प्रशासन की व्यवस्था कराई जाए इन सब तमाम बातों को लेकर शहर काजी ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द अपना प्रस्ताव बताकर जिलाधिकारी को अवगत कराया
रिपोर्ट:– शाहिद मंसूरी