मेरठ : शराब के ठेके बंद पर बिक्री चालू, वीडियो वायरल
मेरठ के सरधना बस स्टैंड के पास की बताई जा रही है वीडियो
मेरठ। देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना आंशिक कर्फ्यू लागू किया है, जिसको देखते हुए आबकारी विभाग ने भी मेरठ जिले के तमाम शराब के ठेकों को बंद कर दिया है। शहर और देहात दोनों ही जगह शराब के ठेकों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी शराब विक्रेता धड़ल्ले से शराब बेचते नजर आ रहे हैं।
मामला मेरठ के सरधना का है जहां पर बस स्टैंड के पास देसी शराब की दुकान है। जिसको बंद करके दुकान मालिक गाड़ी में रखकर शराब बेच रहा है। इसकी वीडियो भी वायरल हो गी है। वीडियो में साफ देख सकते हैं किस तरह देसी शराब चलाने वाला ठेका बंद होने के बाद भी शराब को गाड़ी में रखकर बेच रहा है।
मामले में मेरठ का आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है। जिसकी नाक के नीचे ठेके बंद होने के बाद भी यह दो नंबर का कारोबार जारी है। बता दें कि आबकारी विभाग की तरफ से वीडियो का संज्ञान नहीं लिया गया और ना ही यह अवैध शराब की बिक्री बंद कराई गई है।
रिपोर्ट- साजिद इदरीसी