जानिए, कोरोना वैक्सीन के लिए कितने देशों ने भारत से मांगी मदद ?
"जल्द ही कुछ वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की दी जाएगी मंजूरी"
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन के लिए दुनिया के 12 देशों ने भारत से मदद मांगी है। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने शनिवार को एक उच्च स्तरीय समूह मंत्रियों की 22वीं बैठक में कहा कि भारत को 12 देशों से कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण की कुल संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है।
डॉ. पॉल ने इस बैठक के दौरान भारत में ट्रायल कर रहे वैक्सीन कैंडिडेट, कंपनियां, डोज बनने और वैक्सीन स्टोर के लिए शर्तों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने आबादी के बारे में भी बताया जिन्हें वैक्सीन आने के बाद वैक्सीन दिया जाएगा। इसी बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश के विज्ञानी और स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोरोना के खिलाफ स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने पर काम कर रहे हैं और अगले 6 से 7 महीने में देश करीब 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की क्षमता होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही कुछ वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी जाएगी।