सीएम योगी का बड़ा फैसला, अब धार्मिक स्थलों में एक बार में सिर्फ 5 लोगों को ही मिलेगा प्रवेश
अगले सप्ताह से शुरू हो रहे नवरात्रि और रमजान के मद्देनजर उनका यह निर्देश महत्वपूर्ण माना जा रहा है
लखनऊ। कोराने के बढ़ते मामले के देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक अनुष्ठानों में भीड़ कम करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। ऐस में अब किसी भी धार्मिक स्थल में एक बार में बस पांच ही श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अगले सप्ताह से शुरू हो रहे नवरात्रि और रमजान के मद्देनजर उनका यह निर्देश महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इंसान रहेगा तब ही आस्था व्यक्त कर रहेगी। इंसान से आस्था है, आस्था से इंसान नहीं है। रमजान समेत दूसरे त्योहारों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मनुष्य रहेगा तो आस्था रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मसले पर वह धर्मगुरुओं से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि कल परसों में सभी धर्मगुरुओं से इस पर चर्चा होगी। हम उनसे अपील करेंगे। मनुष्य के जीवन को प्राथमिकता दी जाएगी। कोरोना के संक्रमण को अगर रोकना है तो सख्ती का पालन जरूरी है।