मुझे मुख्यमंत्री बनने की हड़बड़ी नहीं-तेजस्वी…
हमारा मकसद 2024 में बीजेपी को भगाना...
DESK:बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर तकरार पर डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अभी सीएम बनने की कोई हड़बड़ी नहीं है। हमारा मुख्य मकसद है 2024 में बीजेपी को भगाना। हम उस मकसद से काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि भाजपा एक भी सीट नहीं जीते। महागठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर काम कर रहा है।
तेजस्वी यादव बोधगया में पर्यटन सूचना केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम करने आया हूं। बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़े, यही हमारा उद्देश्य है।
उपेन्द्र कुशवाहा तेजस्वी के बयान पर कहा है कि कि यह सीखी बुद्धि का खेल है जिसमें पकड़-पकड़ और छोड़-छोड़ किया जा रहा है। आरजेडी के विधायक विजय मंडल कहते हैं कि मार्च में तेजस्वी की ताजपोशी हो जाएगी और तेजस्वी कहते हैं कि उन्हें जल्दबाजी नहीं है। कुशवाहा ने कहा कि सिर्फ ताजपोशी की देरी है। बाकी सब हो चुका है।
महागठबंधन की सरकार बनते ही बीच-बीच में आरजेडी की तरफ से यह मांग उठ रही है तेजस्वी जल्द सीएम बनें। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि 2025 में विधानसभा चुनाव का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे