उत्तराखंड। नए कृषि कानूनों के विरोध में रामनगर के किसानों ने आज रामनगर पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को काला झंडा दिखाया। किसानों ने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं, विरोध-प्रदर्शन करने जा रहे 120 किसानों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
बता दें कि बुधवार को प्रदेश के पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज रामनगर विभिन्न कार्यक्रमों का लोकार्पण करने पहुंचे थे। पर्यटन मंत्री के विरोध की सूचना पर नगर के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कैबिनेट मंत्री महाराज के विरोध को लेकर ग्राम पीरु मदारा से किसान संघ के अध्यक्ष दीवान कटारिया के नेतृत्व में सैकड़ों किसान हाथों में काले झंडे लेकर कैबिनेट मंत्री का विरोध करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने किसानों को मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर जाने से पहले ही ग्राम टांडा के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए किसानों को राजकीय महाविद्यालय में पुलिस सुरक्षा के बीच में रखा गया है। किसान संघ अध्यक्ष दीवान कटारिया ने बताया कि जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बीच यदि कोई भी भाजपा का मंत्री या बड़ा नेता यहां प्रवेश करेगा तो किसान उसका विरोध करेंगे।
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने बताया कि गिरफ्तार किए गए किसानों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान देशबंधु रावत, सुखबीर सिंह, हरदीप सिंह, अब्दुल सब्बार, अवतार सिंह, भगवंत सिंह, किसन सेठ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – उधम सिंह राठौर