फ्लैग मार्च निकाल लोगों से की कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील
बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे लोगों का काटा चालान

उत्तराखंड। सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में 11 मई सुबह 6 बजे से 18 मई शाम 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। जसपुर पुलिस लगातार सरकार के आदेशों का लोगों से पालन करा रही है, लेकिन कुछ लोग हैं कि सरकार की गाइड लाइन मानने को तैयैर नहीं हैं। जगह-जगह लोग भीड़ जमा कर लेते हैं।
इसी भीड़ को रोकने के लिए आज जसपुर पुलिस-प्रसाशन ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरुक किया। इस दौरान जो लोग बिना मास्क के सड़को पर दिखाई दिए उनका चालान भी किया गया।
कोतवाल जसपुर जगदीश देउपा ने कहा कि सरकार की गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है और आज भीड़ भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है। लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है और जो लोग नियमों का उलंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।