कानपुर-दिल्ली हाई पर खड़े हाईड्रा से टकराया ट्रक, छह जख्मी
गुजैनी के पास हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज पर रंगरोगन का कार्य चल रहा है। उसके रंगरोगन के लिए दो मजदूर हाईड्रा पर चढ़कर कार्य कर रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे नौबस्ता की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवर टेक करने के चक्कर में गिट्टी लदे ट्राला में टक्कर मार दिया।

कानपुर। गुजैनी के पास एलीवेटेड हाईवे पर ओवरटेक के चलते तेज रफ्तार ट्राला खड़े हाईड्रा से टकरा गया, जिससे हाईड्रा पर चढ़कर फुट ओवर ब्रिज पर रंगरोगन का कार्य कर रहे दो मजदूर गिरकर घायल हो गए।
उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं, इसी हाईवे पर करीब आधा किलोमीटर आगे भी अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से कार दूध की गाड़ी में जा भिड़ी, जिसमें व्यापारी सहित चार लोग घायल हो गए। दोनों घटनाओं के बाद करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
गुजैनी के पास हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज पर रंगरोगन का कार्य चल रहा है। उसके रंगरोगन के लिए दो मजदूर हाईड्रा पर चढ़कर कार्य कर रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे नौबस्ता की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवर टेक करने के चक्कर में गिट्टी लदे ट्राला में टक्कर मार दिया।
इससे ट्राला अनियंत्रित होकर हाईड्रा से टकरा गया और हादसे में हाईड्रा हटने से दो मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों कीमदद से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। इसी दौरान करीब पांच और मीटर पहले तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही दूध की गाड़ी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में लखनऊ गोसाईंगंज निवासी इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी ज्ञानेंद्र कुमार, उनका14 वर्षीय बेटा यश, पत्नी पूनम और बेटी सुनैना घायल हो गए। ज्ञानेंद्र बेटी का एडमिशन कराने पत्नी और बच्चों संग कोटा जा रहे थे। दोनों हादसों के बाद हाईवे की एक लेन पर यशोदानगर से गुजैनी तक लंबा जाम लग गया।
मौके पर पहुंची बर्रा और गोविंदनगर पुलिस ने के्रन की मदद से क्षतिग्रस्त हाईड्रा, ट्राला, कार और दूध की गाड़ी किनारे करवाई। करीब चार घंटे बाद हाईवे से वाहनों को निकलना शुरू हुआ, लेकिन खड़े वाहनों की वजह से रुक-रुककर जाम लगता रहा।