उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ
"सड़क सुरक्षा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है"
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता माह का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
इस मौके पर अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए हमें बस थोड़ी सी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी तक प्रदेश के सभी जिलों में इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में परिवहन, स्वास्थ, स्कूल, कॉलेज सभी को शामिल किया जाएगा।
वहीं, बिजनौर में भी जिलाधिकारी रमाकांत पांडे पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने प्रचार वाहन व बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीएम रमाकांत पांडे ने बताया कि आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य बनता है की आए दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें।
रिपोर्ट-लोकेन्द्र कुमार